इम्फालक्राइम न्यूज़

मणिपुर एक बार फिर हिंसा की लपेट में, लगाया गया कर्फ्यू और बुलायी गयी सेना

पूर्वोत्तर राज्यों में महत्वपूर्ण राज्य मणिपुर की राजधानी इम्फाल एक बार फिर से हिंसा की चपेट में आ गया है। हालात को काबू में कने के उद्देश्य से शहर में पुनः कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना को वापस बुला लिया गया है। हिंसा प्रभावित शहर में कई दिनों की शांति के बाद आज सोमवार 22 मई 2023 की दोपहर फिर से दोनों समुदायों में संघर्ष देखने को मिला। इम्फाल के न्यू चेकॉन इलाके में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच दोपहर में मारपीट हुई। स्थानीय बाजार में एक जगह को लेकर दोनों समुदायों के बीच झड़प शुरू हुई जिसने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया।
पूर्वोत्तर राज्य में हालात काबू में करने के लिए सेना तथा अर्द्धसैनिक बलों के करीब 10,000 कर्मियों को तैनात करना पड़ा। हिंसा की शुरुआत आरक्षित वन भूमि से कुकी ग्रामीणों को बेदखल करने के बाद कई छोटे-छोटे आंदोलन हुए, जिसके बाद झड़पें हुईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य की राजधानी इम्फाल के न्यू चेकॉन इलाके में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच सोमवार की दोपहर मारपीट हुई। स्थानीय बाजार में एक जगह को लेकर दोनों समुदायों के बीच झड़प शुरू हुई जिसने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। इलाके में आगजनी होने लगी। ऐसी खबरें आने के बाद प्रशासन ने राजधानी में कर्फ्यू घोषित कर दिया है।
बता दें कि मणिपुर एक महीने से अधिक समय से कई मुद्दों के कारण जातीय संघर्षों झेल रहा है। इसी महीने की शुरुआत में पहाड़ी राज्य में तब झड़पें शुरू हुई थीं, जब आदिवासियों ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में 3 मई को एकजुटता मार्च निकाला था। एक सप्ताह से अधिक समय से चली हिंसा में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा प्रभावित इलाकों में उपद्रवियों ने करोड़ों की सरकारी संपत्ति को आग लगा दी थी। हिंसा की वजह से हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Related posts

उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, लखनऊ, प्रयागराज, मऊ, गाजीपुर में पुलिस अलर्ट

Clearnews

मुंबई के हुक्का बार पर पुलिस छापे में पकड़े गए बिग बॉस-17 विनर मुनव्वर फारुकी

Clearnews

माफिया मुख्तार अंसारी के शव को शनिवार सुबह किया जाएगा सुपुर्दे खाक

Clearnews