जयपुर

नगर निगमों के दूसरे चरण के लिए मतदान रविवार को

जयपुर। नगर निगमों के दूसरे चरण के लिए रविवार को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा ने निगमों के मतदाताओं से कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ ‘सुरक्षित’ और ‘शांतिपूर्ण’ मतदान की अपील की है। दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कराया जाएगा, जबकि सभी निगमों की मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9 बजे से की जाएगी।

मेहरा ने कहा कि प्रथम चरण में जयपुर हैरिटेज में 57.82, कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.64 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। दूसरे चरण में उन्हें शहरों के मतदाताओं से पहले चरण से बेहतर मतदान की उम्मीद है। उन्होंने आव्हान किया कि मतदाता सभी कामों को छोड़ मतदान को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रख मतदान के लिए निकलें।

मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 310 वार्डों के 3211 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 45 हजार 575 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों के 12 लाख 29 हजार 202 मतदाताओं में 6 लाख 45 हजार 388 पुरुष, 5 लाख 83 हजार 801 महिला व 13 अन्य हैं। जयपुर ग्रेटर में 686 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

दूसरे चरण में 3 हजार 662 ईवीएम मशीनों के द्वारा चुनाव कराए जाएंगे। सभी निकायों में लगभग 30 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं। मेहरा ने बताया कि मतदान केंद्र में बिना मास्क के मतदाताओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतदान के दौरान उन्हें हाथों को सेनेटाइज करने और सोश्यलय डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी।

Related posts

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने के आसार , इन जिलों में बारिश के संभव

Clearnews

निरन्जन कुमार आर्य ने मुख्य सचिव के पद का कार्यभार ग्रहण किया।

admin

Rajasthan: स्‍वीकृत दुकान के अतिरिक्‍त किसी अन्‍य स्‍थान से शराब की अवैध बिक्री पाये जाने पर की जाएगी कार्रवाई – आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा

Clearnews