जयपुरमौसम

राजस्थान में दिवाली पर बदल रहा मौसम का मिजाज, नए विक्षोभ के चलते गिरेगा पारा

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की रात और शनिवार दिन में हुई बारिश से पारा नीचे गया है। राजस्थान का भी हाल ज्यादा अलग नहीं है। जयपुर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश से मौसम बदल चुका है। इस बीच जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि अगले एक हफ्ते कैसा वेदर रहेगा।
राजस्थान के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। दिवाली पर ठंड की आहट साफ नजर आ रही। दरअसल, एक नए विक्षोभ के चलते राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई जिसके चलते पारा कुछ जगहों पर नीचे गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है। तापमान में गिरावट से साफ है कि सर्दी का असर बढ़ेगा। इस बीच टोंक और इसके आस-पास के इलाकों में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किए गए।
टोंक में भूकंप तो कई जिलों में बारिश
राजस्थान के टोंक जिले और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, टोंक में रात करीब 10.30 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, किसी संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले गुरुवार से शुक्रवार के बीच जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई।
इन इलाकों में बारिश से बदला मौसम
इस दौरान नोखा, बीकानेर में 6 मिलीमीटर और महवा, दौसा में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में हल्की बारिश होने के आसार जताए थे। हालांकि, इनके अलावा बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई थी। शनिवार 11 नवंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।
अगले एक हफ्ते मौसम रहेगा शुष्क
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है। हालांकि 11 नवंबर से आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। अगले एक हफ्ते तक बारिश या फिर बूंदाबांदी के आसार नहीं हैं। आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री से। गिरावट होने की प्रबल संभावना है।

Related posts

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में दानदाता (Donors) भामाशाहों के प्रयास रहे सराहनीयः चिकित्सा मंत्री, रघु शर्मा

admin

राजस्थान में नयी गाइडलाइन (New guidelines) के मुताबिक विवाह समारोह (marriage ceremony) में केवल 100 लोग अनुमत, कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियां (teaching activities) 9 जनवरी तक बंद

admin

जयपुर में शिवकाशी के पटाखों के लिए लगी लाइन: छूट के साथ खरीदने के लिए उमड़े लोग

Clearnews