जयपुरमौसम

मौसमः राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना से राजस्थान को तीन दिनों के बाद निजात मिलने जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो पूरे राज्य में बरसात होगी और तापमान में ढाई डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि 19 अप्रैल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहेगा।
15 से अधिक जिलों में होगी बारिश
इस विक्षोभ के कारण जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। इसके कारण अचानक तेज हवाएं तथा हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके कारण 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। रात के तापमान में भी गिरावट होने से अच्छी नींद आएगी।
गंगानगर पारा 42.1 डिग्री पार
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.1 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रदेश के शेष अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री के मध्य दर्ज किया जा रहा है। आगामी 48 घंटों में तापमान में और 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।
18 को बन रहा पश्चिमी विक्षोभ
प्रदेश में बारिश कराने वाले पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल को बन रहा है लेकिन इसका असर 19 अप्रैल को बेहतर दिखाई देगा। 19 अप्रैल को विक्षोभ का जबरदस्त प्रभाव रहेगा। 18 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। इसके अलावा अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी। जोधपुर और बीकानेर में कहीं कहीं मध्यम से तीव्र आंधी आने की संभावना है।

Related posts

हड़ताल खत्म होते ही रोडवेज-प्राइवेट बस संचालक आमने-सामने

admin

साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) तोड़ने को गहलोत (Gehlot) ने बताया राष्ट्रपिता (Father Of Nation) का अपमान, पीएम (PM) से दखल देने की मांग

admin

अब से रील में खाकी नहीं चलेगी, अनुशासन में रहना जरूरी.. राजस्थान पुलिस कर सकती है खुद पर ही कार्रवाई..!

Clearnews