जयपुरमौसम

राजस्थान में आषाढ़ माह के चौथे दिन मेवाड़ में छाये बादल, मौसम विभाग भी बोला मानसून का हो गया प्रवेश

भीषण गर्मी से अब राहल मिलने वाली है। आखिरकार आषाढ़ माह के चौथे दिन यानी चतुर्थी तिथि को राजस्थान के द्वार पर बादल ने दस्तक दे दी है और कहा है कि मैं मानसून को ले आया हूं। मौसम विभाग ने भी इस बात को प्रमाणित करते हुए कहा है कि आज मंगलवार, 25 जून को मानसून ने राजस्थान में प्रवेश कर लिया है। दक्षिण पश्चिम मानसून ने राजस्थान में मेवाड़ और हाड़ौती के रास्ते प्रवेश किया है।
राजस्थान में मानसून ने मौसम विभाग के अनुमान से पांच दिन देरी से प्रवेश किया है। मौसम विभाग ने पूर्व में 20 जून तक मानसून के आने की संभावना व्यक्त की थी लेकिन इसके बाद अपना बदलकर 25 जून कर दिया। इस बार मौसम विभाग का अनुमान सही निकला और उसके मानसून के राजस्थान में प्रवेश की अधिकृत घोषणा कर दी। मेवाड़ में मानसून के प्रवेश के साथ मेवाड़ क्षेत्र में चारों ओक बादला छा गये। बीती रात मेवाड़ क्षेत्र में मानसून पूर्व की बरसात देखने को मिली थी।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जोधपुर ,बीकानेर, उदयपुर , भरतपुर , अजमेर,कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश रायपुर , पाली में 61 mm व पूर्वी राजस्थान के पचपहाड़, झालावाड़ तथा बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़ में 64 mm बारिश दर्ज की गई है। आज भी जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। आज उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 27-29 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक आरएस शर्मा का कहना है कि जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने तथा उष्ण लहर तथा उष्ण रात्रि दर्ज होने होने की प्रबल संभावना है।

Related posts

राजस्थान विधानसभा उपचुनावः 7 विधानसभा क्षेत्रों में 3,193 मतदाता करेंगे घर से मतदान, होम वोटिंग के लिए मतदान 4 नवम्बर से 10 नवम्बर तक होगा

Clearnews

क्रिकेटः भारत (India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में श्रृंखला जीतने का मौका गंवाया (missed), तीसरा मैच भारत सात विकेट (seven wickets) से हारा

admin

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) पर होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता (photography competition) के विजेताओं की घोषणा

admin