जयपुर

आरएसएस प्रचारक (RSS pracharak) का मामला उठा तो हंगामा हो गया, आधे घंटे (1/2 an hour) के लिए करनी पड़ी सदन (house) की कार्रवाई स्थगित

भाजपा ने निंबाराम को निर्दोष बताया तो कांग्रेस ने कहा पकड़े जाएंगे

जयपुर। आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक (RSS pracharak) निंबाराम का मामला सदन में क्या उठा कि हंगामा हो गया। हंगामे के कारण सभापति को आधे घंटे (1/2 an hour) के लिए सदन (house) की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। भाजपा विधायक अभिनेष महर्षि ने शून्यकाल के दौरान स्थगन प्रस्ताव के जरिए मामला उठाया। उन्होंने निंबाराम पर दर्ज एफआईआर का प्रकरण उठाते हुए कहा कि जिस आरएसएस प्रचारक ने घर छोड़ दिया कांग्रेस सरकार उसे तंग कर रही है। इस पर सत्ता पक्ष कड़ा विरोध जताया।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि निंबाराम के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज है। वह पुलिस के सामने जाकर अपना पक्ष रखें। यहां इस तरह क्यों पैरवी करा रहे हैं। पुलिस में जाइए, निंबाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि इस तरह का मामला उठाकर क्या कहना चाहते हैं। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक शुरू हो गई।

दिलावर ने स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए धार्मिक टिप्पणियां की। इस पर भी हंगामा हुआ। अभिनेष महर्षि द्वारा निंबाराम की पैरवी करने पर जब गोविंद सिंह डोटासरा ने आपत्ति की तो दिलावर ने डोटासरा के लिए अपशब्द कह दिए। हालांकि हंगामे के बीच अपशब्द को ज्यादा विधायक नहीं सुन पाए, लेकिन डोटासरा सहित कई मंत्रियों ने सुन लिया। इस बीच विधानसभा की कार्यवाही आधा घंटा स्थगित हो गई।

सदन फिर से शुरू होने पर सभापति राजेंद्र पारीक ने अपशब्द को सदन कार्यवाही से निकालने के आदेश देते हुए दिलावर से माफी मांगने को कहा। इस पर दिलावर ने कहा कि डोटासरा ने निंबाराम के लिए जो शब्द इस्तेमाल किए उससे वह तैश में आ गए और ऐसे शब्द इस्तेमाल किए। इस पर सत्तापक्ष ने कड़ी आपत्ति की। सभापति ने दिलावर को टोकते हुए केवल माफी मांगने को कहा। सभापति के टोकने के बाद दिलावर ने माफी मांगी।

Related posts

5388 सरपंच और 11890 पंच पद के उम्मीदवार मैदान में

admin

आईपीएलः रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से 3 विकेट से हारी

Clearnews

जातिगत समीकरणों वाली 30 सीटें और उन पर टिका सचिन पायलट का भविष्य

Clearnews