जयपुर। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता (photography competition) के विजेताओं की घोषणा 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) पर की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन 19 अगस्त से 15 सितंबर के मध्य किया गया था।
पर्यटन विभाग के निदेशक निशांत जैन ने बताया कि विभाग ने विश्व फोटोग्राफी डे पर फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि पर ‘रंग राजस्थान के’ हैशटेग कर अपनी फोटो को अपलोड किया था। साथ ही विभाग के सोशल मीडिया हैंडल व मेल आईडी पर भी फोटो भेजे थे। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने राज्य पर्यटन से संबंधित फोटो भेजे थे। फोटो में प्रतिभागियों ने राज्य की अमूल्य विरासत, पर्यटन स्थल, संस्कृति एंव विविधता के भरे रंगों को दर्शाया था।
जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया, जिसमें प्रतिभागी अपने कलात्मक हुनर का प्रदर्शन कर सके। अब विभाग द्वारा गठित चयन समिति द्वारा विश्व पर्यटन दिवस पर प्रथम विजेता को 50 हजार की ईनामी राशि, द्वितीय विजेता को 30 हजार, तृतीय विजेता को 15 हजार रुपए, इसके अतिरिक्त पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार 5 हजार प्रति प्रतिभागी दिए जाएंगे।