खेल

हार्दिक पंड्या ने छक्का मार ऑस्ट्रेलिया पर दिलाई टी-20 मैच व सीरीज में जीत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मैच में छह विकेट से न केवल हरा दिया बल्कि तीन मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली। यद्यपि अभी एक मैच और होना शेष है किंतु तीन मैचों की सीरीज अंतिम मैच सीरीज में जीत के लिहाज से औपचारिकता भर है।

भारत की जीत में पांड्या के अलावा धवन, लोकेश राहुल और विराट का मुख्य योगदान

कप्तान विराट कोहली ने इससे पहले टॉल जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था और ऑस्ट्रेलिया ने कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड के 58 और स्टीव स्मिथ के 46 रनों की सहायता से 20 ओवरों में 194 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 42 रन बनाए और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई। उनके अलावा भारत द्वारा जीत का लक्ष्य तय करने में लोकेश राहुल का 30 रन, शिखल धवन के 52 रन और विराट कोहली 40 रन का मुख्य योगदान रहा।

Related posts

नीरज चोपड़ा का वो इतिहास रचने वाला गोल्डन थ्रो , जिसे शेयर कर वीरेंदर सहवाग कुछ यूँ हुए बाग़ बाग़

Clearnews

राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Misra) से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष (President)वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने की मुलाकात, टी-20 मैच (T20 match) के लिए किया आमंत्रित

admin

सार्दुल स्पोट्स स्कूल बीकानेर, दशा सुधारने की मांग

admin