खेल

हार्दिक पंड्या ने छक्का मार ऑस्ट्रेलिया पर दिलाई टी-20 मैच व सीरीज में जीत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मैच में छह विकेट से न केवल हरा दिया बल्कि तीन मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली। यद्यपि अभी एक मैच और होना शेष है किंतु तीन मैचों की सीरीज अंतिम मैच सीरीज में जीत के लिहाज से औपचारिकता भर है।

भारत की जीत में पांड्या के अलावा धवन, लोकेश राहुल और विराट का मुख्य योगदान

कप्तान विराट कोहली ने इससे पहले टॉल जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था और ऑस्ट्रेलिया ने कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड के 58 और स्टीव स्मिथ के 46 रनों की सहायता से 20 ओवरों में 194 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 42 रन बनाए और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई। उनके अलावा भारत द्वारा जीत का लक्ष्य तय करने में लोकेश राहुल का 30 रन, शिखल धवन के 52 रन और विराट कोहली 40 रन का मुख्य योगदान रहा।

Related posts

बंटाढार..! 100 ग्राम वजन ज्यादा निकला और फोगाट के हाथ से फिसला सोने/चांदी का पदक..

Clearnews

प्रियंका भी सुंदर कांति जोशी पुरस्कार के लिए चयनित, अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम, 5 मैचों में शतक सहित बनाए 205 रन

admin

गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफीः चोटिल खिलाड़ियों के बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 3rd टेस्ट में कड़ी टक्कर, मुकाबला बराबरी का है..

admin