खेलजयपुर

राजस्थान की महिलाएं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

एपेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में आयोजित 66वें राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में राजस्थान महिला बॉल बैडमिटन टीम ने शुक्रवार, 2 अप्रेल को इतिहास रच दिया। महिला टीम ने पहली बार अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई। मेजबान टीम ने पंजाब को 35-18, 35-13 से रौंदा। वहीं दूसरी ओर, राजस्थान पुरुष टीम का अभियान लीग चरण में ही समाप्त हो गया।

राजस्थान बॉल बैडमिटन एसोसिएशन के सचिव राजपाल शर्मा ने बताया कि इस  नॉक आउट टूर्नामेंट में 22 पुरुष और 19 महिला टीमें भाग ले रही हैं। इस खेल के बारे में उन्होने बताया कि वर्ष 1956 में तमिलनाडु के शाही परिवार के तंजौर जिले में बॉल बैडमिटन खेल की शुरुआत हुई थी। 1954 में फ़ेडरेशन का गठन किया गया था और यह अब भारत का मान्यता प्राप्त खेल है। अब तक इस खेल के छह खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

गोपाल सैनी एलएनआईपीई जनरल बॉडी में शामिल

गोपाल सैनी, पूर्व ओलंपियन

पूर्व ओलंपियन गोपाल सैनी को लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एलएनआईपीई) ग्वालियर की साधारण सभा की बैठक में सदस्य के बतौर शामिल कर लिया गया है। भारत सरकार द्वारा गठित की गई जनरल बॉडी में सैनी समेत तीन अन्य खिलाडियों को शामिल किया गया है। बीते माह की 25 तारीख को जारी ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगें।

झांझड़िया स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित

देवेंद्र सैनी

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित राजस्थान के देवेन्द्र झांझड़िया को शुक्रवार, 2 अप्रेल को स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड (पैरा स्पोर्ट्स) से सम्मानित किया गया। झांझड़िया ने कहा, ‘यह अवार्ड मेरे लिए गर्व की बात है। यह अवार्ड मिलने से मुझे नई ऊर्ज़ा मिलेंगी और यह हौसला भी बढ़ाएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि टोक्यो में अगस्त 2021 में आयोजित होने वाले पैरा ओलम्पिक में बेहतर प्रदर्शन कर एक और पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर सकूंगा।‘

राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल में राजस्थान क्वार्टर फाइनल में

मेजबान उत्तर प्रदेश ने 43वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनिशप में शुक्रवार, 2 अप्रेल को कानपुर में आयोजित प्री-क्वार्टर फाइनल मेंचों में मेजबाज उत्तर प्रदेश सहित पश्चिम बंगाल, राजस्थान, साई, आर्यावत  स्पोर्ट्स अकादमी, आंध्र प्रदेश और दिल्ली की टीमों ने अंतिम आठ में प्रवेश किया। राजस्थान ने दमन दीव को 12-2 गोल से मात दी। मैच में राजस्थान टीम हॉफ टाइम तक 7-1 गोल से से आगे थी। राजस्थान की ओर से पूजा ने चार गोल दागे जबकि दमन दीव की ओर से किरन ने दो गोल किए।

Related posts

1983 में पहली बार क्रिकेट का विश्वकप (Prudential Cup) जिताने वाली अनमोल भारतीय रत्नों की माला का एक मोती बिखरा, नहीं रहे यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma)

admin

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम अशोक गहलोत ने लगायी घोषणाओं की झड़ी

Clearnews

राजस्थान में अब ज्यादा सुदृढ़ होगी आपदा प्रबंधन व्यवस्था

admin