इस्लामाबादक्रिकेट

मिस्बाह उल हक की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा वर्ल्डकप 2023 का फाइनल

वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इससे पहले दो सेमीफाइनल खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान मिस्बाह उल हक ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है। मिस्बाह ने उन दो टीमों के नाम की घोषणा की है जो इस बार वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेल सकते हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह का मानना है कि इस बार वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों ने इस के वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस किया है। भारत जहां एक भी मैच अब तक नहीं हारा है तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम इस वर्ल्ड कप में केवल एक ही मैच हारी है।
फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में
मिस्बाह के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की। मलिक के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच का आगाज 15 नवंबर से होगा। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाने वाला है। इसके बाद वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारत एक भी मैच नहीं हारा
भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ खेलने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि आखिरी मैच को भी जीतकर भारतीय टीम अजेय बनी रहेगी। अब तक भारत एक भी मैच नहीं हारा है। इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जिस अंदाज में परफॉर्मेंस किया है उसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है। हर एक डिपार्टमेंट में भारत ने 100 फीसदी परफॉर्मेंस किया है, चाहे वो बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी या फील्डिंग, हर एक डिपार्टमेंट में भारत का परफॉर्मेंस दूसरी टीमों से 100 फीसदी बेहतर रहा है, यही कारण है कि एक से एक बड़ी टीमों के खिलाफ भारत ने एक तरफा जीत हासिल की है। अब भारत को सेमीफाइनल और फाइनल मैच जीतकर इतिहास को दोहराना है। 2011 में भारत ने आखिरी बार विश्व कप का खिताब जीता था। अब देखना है कि इस बार रोहित की कप्तानी में भारत इतिहास को दोहरा पाता है या नहीं।

Related posts

भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया तो अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से पीटा

Clearnews

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने निकली ‘रोहित ब्रिगेड’, विराट कोहली को ढूंढ़ते रहे फैन्स

Clearnews

श्रीलंका के विरुद्ध भारत ने दूसरा मैच सात विकेटों से जीता, टी-20 मैचों की शृंखला में 2-0 अजेय बढ़त हासिल की

Clearnews