कोलंबोक्रिकेट

एशिया कप 2023ः सिराज की गेंदबाजी के घातक हथियार से भारत ने श्रीलंका टीम को मसल डाला, 10 विकेट से दर्ज की एतिहासिक जीत..!

उम्मीद थी एशिया कप 2023 का फाइनल कश्मकश भरा होगा। इसका कारण भी था कि सुपर फोर के मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भारत को जीत के नाकों चने चबवा दिये थे। लेकिन, फाइनल में इस उम्मीद के विपरीत भारत ने एशिया कप के फाइनल में रविवार को श्रीलंका का बुरी तरह मसल डाला। पूरे मैच का विवरण एक पंक्ति में यह है कि मात्र 15.2 ओवरों में श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 50 रनों पर आउट करने के बाद भारत ने 51 रनों का लक्ष्य बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया। भारत ने आठवीं बार एशिया कप जीता।
टीम इंडिया ने फाइनल मैच में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में पीटते हुए एशिया कप की ट्रॉफी पर आठवीं बार कब्जा कर लिया है। मोहम्मद सिराज की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका पर अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते) दर्ज कर ली है। श्रीलंका की टीम भारत के घातक गेंदबाज के आगे नतमस्तक हो गयी। मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ भीषण तबाही मचा दी.और 7 ओवर में 21 रन देकर 6 झटके। श्रीलंका की पूरी टीम को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर हो गयी।
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
श्रीलंका की बल्लेबाजी में उल्लेख करने जैसा कुछ रहा ही नहीं। उसके बल्लेबाजों में कुसल 0, निसंका 2, सदीरा 0, असलंका 0, धनंजय डीसिल्वा 4, शनाका 0, कुसल मेंडिस (17) रन ही बना सके। श्रीलंका के बल्लेबाजों को सिराज की गेंदे समझ में ही नहीं आ रहीं थी। लग ही नहीं रहा था कि कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिकने की कोशिश कर रहा है. सभी जल्दबाजी में शॉट्स खेल रहे थे. इसका भी फायदा सिराज ने उठाया। भारत की ओर से बुमराह ने टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद से सिराज ने टेकऑवर कर लिया। हार्दिक ने भी बीच में छोटा स्पेल डाला, जिसमें वो 1 विकेट लेने में सफल रहे। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने सोचा नहीं होगा कि टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के लिए ये कारनामा कर पाएंगे
इसके जवाब में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 263 गेंदें बाकी रहते केवल 37 गेदों यानी 6.1 ओवरों गेंदों पर जरूरी 51 रन बना लिये और 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली। भारत के लिए शुभमन गिल ने 19 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए जबकि ईशान किशन ने 18 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते) दर्ज कर ली है। टीम इंडिया ने 263 गेंदें बाकी रहते श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर ली। ऐसा करके भारत ने अपना ही 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। भारत ने इससे पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते) साल 2001 में केनिया के खिलाफ हासिल की थी। भारतीय टीम ने तब केनिया के खिलाफ 231 गेंदें बाकी रहते जीत हासिल की थी। फाइनल मैच में छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
एकदिवसीय मैच में भारत के लिए पहले 10 ओवरों में सर्वाधिक विकेट (2002 से)
5 मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2023
4 जवागल श्रीनाथ बनाम श्रीलंका जोहान्सबर्ग 2003
4. भुवनेश्वर बनाम श्रीलंका पोर्ट ऑफ स्पेन 2013
4 जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022

भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत (गेंदें बाकी रहते)
263 बनाम श्रीलंका – कोलंबो – साल 2023
231 बनाम केनिया – ब्लोमफोन्टेन – साल 2001
211 बनाम वेस्टइंडीज – त्रिवेन्द्रम – साल 2018
188 बनाम इंग्लैंड – द ओवल – साल 2022

Related posts

वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान को तगड़ा झटका, आईसीसी ने पूरी टीम पर ले लिया ये बड़ा एक्शन

Clearnews

टीम इंडिया का दिवाली गिफ्ट…श्रेयस अय्यर-केएल राहुल के धूम-धड़ाके से नीदरलैंड को 160 रनों से रौंदा, विश्व कप में 9-0

Clearnews

बीसीसीआई ने घोषित की T20 विश्व कप 2024 के लिए की भारतीय टीम, जानिए कौन-कौन चुना गया और किसे छोड़ दिया गया..

Clearnews