जयपुर

अधिकारी कर्मचारी फरार, कैसे दौड़ेगा परिवहन निगम

निरीक्षण में 71 प्रतिशत राजपत्रित और 52 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक पाए गए अनुपस्थित

जयपुर। रफ्तार से जुड़े राजस्थान के परिवहन निगम के अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण में फरार पाए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि राजधानी में निगम अधिकारियों के यह हालात हैं, तो प्रदेशभर में बने कार्यालयों का क्या हाल होगा।

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग द्वारा गुरूवार को परिवहन निगम मुख्यालय, जयपुर में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निगम में कार्यरत कुल 38 राजपत्रित कार्मिकों में से 27 तथा 169 अराजपत्रित कार्मिकों में 88 अनुपस्थित पाए गए।

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के शासन उप सचिव कल्ला राम मीना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 71.05 प्रतिशत राजपत्रित तथा 52.07 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के रूप में प्रदेश के विभिन्न राजकीय कार्यालयों में राजकीय कार्मिकों की उपस्थिति एवं कार्यव्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया जाता है।

Related posts

विधानसभा उप चुनाव 2021 : संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग, बलवा, बूथ कैप्चरिंग और अनाधिकृत प्रवेश पर रहेगी कड़ी नजर

admin

सूने मकानों (deserted houses) को निशाना बनाकर चोरी करने वाला नकबजन (Nakbajan) गिरफ्तार (arrested) 1 दर्जन (1 dozen) से अधिक दर्ज हैं चोरी के मामले

admin

मिलावट के विरुद्ध राजस्थान का सफल अभियान, एन्फोर्समेंट सैम्पल लेने में देश में पहले पायदान पर

Clearnews