जयपुरताज़ा समाचार

अबके मनेगी बिंदास होली

होली पर पर्याप्त मात्रा में होगी पेयजल सप्लाई, धुलंडी के दिन हर साल की भांति होगी अतिरिक्त आपूर्ति

जयपुर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते पिछले दो सालों से पूरे देश में होली के रंग फीके नजर आए थे, लेकिन इस बार होली पर कोरोना का भय नहीं दिखाई दे रहा है। देश के साथ ही राजस्थान में भी कोरोना के आंकड़े एकदम निचले स्तर पर आ गए हैं, वहीं लोगों को वैक्सीनेशन के कारण भी कोरोना के भय से मुक्ति मिली है, ऐसे में कहा जा रहा है कि अबकी बार बिंदस होली मनने वाली है। दो सालों से घरों में दुबके पड़े लोग जमकर होली के रंगों में सरोबार होंगे। रविवार को राजधानी जयपुर में मात्र 13 नए मरीज मिले हैं, वहीं प्रदेशभर में मात्र 69 मरीजों के मिलने की खबर है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) द्वारा होली के त्यौहार पर धुलंडी के दिन हर वर्ष की भांति अतिरिक्त पेयजल की आपूर्ति होगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जयपुर-द्वितीय मनीष बेनीवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी द्वारा होली सहित सभी पर्व एवं त्यौहारों पर लोगों की अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार पेयजल आपूर्ति एवं टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

बेनीवाल ने बताया कि जल परिवहन कार्यों के लिए वर्तमान में 3.45 करोड़ रुपये की स्वीकृति एवं पर्याप्त बजट उपलब्ध है। सभी अधिशासी अभियंताओं को नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही के सम्बंध में निर्देश दिए गए हैं। कहीं पर भी टैंकरों द्वारा जल परिवहन के कार्य के बिलों के नियमानुसार भुगतान में व्यवधान जैसी कोई स्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियंता कार्यालय एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय सहित जयपुर के अधीक्षण अभियंता कार्यालयों (उत्तर/दक्षिण) में संवेदकों द्वारा कोई ज्ञापन टैंकरों से जल परिवहन के भुगतान के सम्बंध में प्राप्त नहीं हुआ है।

Related posts

स्टार अभिनेता (Star Actor) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन (Passed Away)

admin

प्रतिभा और योग्यता (talent and ability) के बावजूद प्रतियोगी परीक्षा (competitive examination) में पिछड़ जाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष मौका (special opportunity) लेकर आया ‘BharatCET’ एप

admin

रोहिताश्व को केंद्रीय संगठन(BJP central body) से क्लीन चिट मिलने की उम्मीद, लगाएंगे दिल्ली (Delhi) दरबार में फरियाद

admin