अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

आवासन मंडल बनाएगा विधायकों के लिए फ्लैट्स

जयपुर। राजस्थान के विधायकों के लिए विधायक नगर पश्चिम में बहुमंजिला आवास बनाए जाएंगे। आवासन मंडल की ओर से 160 आवास बनाने का निर्णय लिया गया है।

मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में अधक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में जोशी ने कहा कि विधायकों को फर्नीचर सहित आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। यह आवास विधायक नगर पश्चिम में भूतल समेत आठ मंजिला होंगे। फ्लैट्स की ऊंचाई 28 मीटर रहेगी।

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि आवासन मंडल को जालूपुरा और विधायक नगर में विधायकों के लिए बने मकानों की आवासीय भूमि प्रदान कर दी गई है। बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कृषि एवं पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद रहे।

Related posts

पॉकेट थिएटर की शुरुआत जयपुर से

admin

राजस्थानः मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की तिथि 7 मई तक बढ़ाई गई

admin

कृष्णा पूनिया और गोपाल सैनी एएफआई की चयन समिति के सदस्य मनोनीत

admin