जयपुरताज़ा समाचार

कांग्रेस की लड़ाई सामने आई, पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद ने मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना, ट्वीट कर कहा की धमकी हाईकमान को ब्लैकमेल करने जैसी मुख्यमंत्रीजी

जयपुर। कांग्रेस लंबे समय से कहती आ रही है कि राजस्थान भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है, लेकिन भाजपा जैसी ही हालत कांग्रेस में भी बार—बार दिखाई दे जाती है। लंबे समय बाद कांग्रेस की लड़ाई दोबारा सामने आई है, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सचिन पायलट समर्थक नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘इस्तीफा देने से पहले इस्तीफे की धमकी देना हाईकमान को ब्लैकमेल करने जैसा है, मुख्यमंत्रीजी।’ आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट को कांग्रेस में खींचतान बढ़ने का संकेत माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने दो पहले एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास पड़ा हुआ है। इसके बाद कृष्णम का यह ट्वीट सामने आया। यह पहला मौका नहीं है, जब पायलट समर्थक आचार्य प्रमेाद ने अशोक गहलोत को निशाने पर लिया है। इससे पहले भी प्रमोद कृष्णम सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के कई बार आ​शीर्वाद दे चुके हैं। इस बार उन्होंने पायलट को सीएम बनाने की जगह सीएम गहलोत के बयान को लेकर उन्हें निशाने पर लिया है।

पिछले गुरुवार को सचिन पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पीके फार्मूले पर युवा नेताओं को आगे लाने और राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चाएं चलीं। उन चर्चाओं को सीएम गहलोत ने अफवाह बताते हुए खंडन किया था।

Related posts

19 जनवरी, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथिः ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे टेस्ट मैच में 3 विकेट से भारत की जीत महाराणा को श्रद्धासुमन जैसी, आधी टीम घायल लेकिन नये खिलाड़ियों के साथ भारत ने दिखाया बाजी पलटने वाला शौर्यपूर्ण खेल

admin

राजस्थानी परंपरागत अजरख, बगरू, सांगानेरी, कोटा डोरिया, लहरिया, मोठड़ा प्रिंट की साड़ियां और परिधान बन रहे हैं राजस्थान हाट में आयोजित एक्सपो के आकर्षण का केन्द्र

admin

मंत्रिमंडल पुनर्गठन (cabinet reorganization) में दिखा ओवैसी फैक्टर (Owaisi Factor)का गहरा असर, गहलोत (Gehlot) ने 2023 चुनावों के लिए अपने मोहरे बिठाकर की व्यूहरचना (Strategy)

admin