जयपुर

चिकित्सा मंत्री ने किया मेडिफेस्ट-2022 प्रदर्शनी का अवलोकन

जयपुर। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के मैदान में चल रही मेडिफेस्ट-2022 प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया, चिकित्सा सचिव आशुतोष पेडणेकर, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, आईईसी निदेशक सुनील शर्मा, एमएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा सुधीर भंडारी सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मीणा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल शिक्षा और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज द्वारा लगाई 60 से ज्यादा स्टालों का अवलोकन किया। उन्होने बताया कि विगत 3 वर्षों में विभाग द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। आमजन प्रदर्शनी में आकर विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों व चिकित्सा क्षेत्र में आ रही नई तकनीकों की जानकारी ले सकते हैं।

प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजना, चिरंजीवी जननी सुरक्षा योजना, चिरंजीवी 108/ 104 एंबुलेंस सेवाएं, चिरंजीवी बाइक एंबुलेंस सेवा, ई संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा, वैलनेस सेंटर, सहित कई योजनाओं से जुड़े लाइव मॉडल व पोस्टर प्रदर्शित किए। इसके अलावा प्रदेश के 30 जिलों में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किए गए कार्यों को भी दर्शाया गया। प्रदर्शनी में चिकित्सा में आ रहे नई तकनीकों और नवाचारों से भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

मेडिकल द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में के प्रति आमजन का अपार उत्साह देखा जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राएं व भारी संख्या में आमजन ने विभिन्न स्टालों पर जाकर जानकारियां ली। प्रदर्शनी में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की स्टाल पर खासी भीड़ देखी गई। इस स्टॉल पर खाद्य पदार्थों में मिलावट पहचानने व शुद्ध खाद्य पदार्थों के बारे में प्रजेंटेटर बेहतर तरीके से समझाते नजर आए। प्रदर्शनी के ठीक सामने लगाई मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब्स के जरिए शुद्ध खाद्य पदार्थों की जांचने की भी व्यवस्था रही। यहां आमजन को बताया गया कि किस तरह खाद्य पदार्थों में मिलावट जांची जा सकती है।

गौरतलब है कि मेडिफेस्ट-2022 प्रदर्शनी आमजन के लिए 6 तारीख को खुली रहेगी। आमजन यहां आकर राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

शिक्षाविद् और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के पिता पीएल चतुर्वेदी का निधन, 19 दिसम्बर को अंतिम संस्कार

admin

सीआईडी (CID Crime Branch) ने जोधपुर (Jodhpur) में पकड़ी नशीली दवाओं की बड़ी खेप (Big consignment of drugs)

admin

‘विश्व प्रसिद्ध आमेर’ (world famous Amber) में प्राचीन स्मारकों (ancient monuments) के पास अवैध बसावट (illegal settlements) को वैध करने की तैयारी

admin