जयपुर

जी-20 समिट की बैठक में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों के सामने राजस्थानी संस्कृति की छवि बिखेरेंगे लोक कलाकार

उदयपुर में 4 से 7 दिसंबर की शाम को विभिन्न राजस्थानी कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति, राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा उदयपुर एयरपोर्ट पर शानदार ब्रांडिंग

जयपुर। उदयपुर में रविवार से आरम्भ होने जा रही जी-20 समिट की प्रथम शेरपा बैठक में आनेे वाले विभिन्न देशों के शेरपा, राजदूत एवं वरिष्ठ प्रतिनिधियों के पारम्परिक तरीके से अगवानी करने के लिए राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग ने जोर-शोर से तैयारी कर ली है। शेरपा बैठक में आने मेहमानों के एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर 4 से 7 दिसम्बर को पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर महिला लोक कलाकार करेंगे मेहमानों का स्वागत
पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड ने बताया कि विभाग द्वारा उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मेहमानों को राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए उनका स्वागत मारवाड की पारम्परिक वेशभूषा में बीकानेर के रौबिले पुरुष एवं महिला लोक कलाकार करेंगी। उदयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत करने के अलावा राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों से संबंधित ब्रांडिंग भी की गई है, जो मेहमानों के दिलों दिमाग पर राजस्थान के पर्यटक स्थलों एवं संस्कृति की अमिट छाप छोडेंगे।

4 से 7 दिसम्बर की शाम को होगी राजस्थान की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
4 से 7 दिसम्बर की शाम को पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक के प्रथम दिन 4 दिसम्बर की शाम होटल लीला के शीशमहल में विश्व प्रसिद्ध लंगा मांगणियार लोक कलाकार, गाजी खान रंगारंग प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन, 5 दिसम्बर की शाम को जगमंदिर पैलेस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘कलर्स ऑफ राजस्थान’ में प्रदेश के विभिन्न लोक कलाकार विदेशी मेहमानों का मन मोहेंगे। अगले दिन, 6 दिसम्बर की शाम को उदयपुर सिटी पैलेस के माणक चौक में भारत के विभिन्न कला शैलियों पर आधारित प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार चौथे दिन, 7 दिसम्बर की शाम की सांस्कृतिक प्रस्तुति रणकपुर में होगी।

Related posts

मकर संक्रांतिः पतंगबाजी (kite flying) के लिए करनी पड़ सकती है कुछ अधिक मेहनत (more effort), हवा की रफ्तार (wind speed) अपेक्षाकृत धीमी (relatively slow) रहने की आशंका

admin

गहलोत अपने मंत्री के जेल जाने से डरते हैं, इस कारण रीट की सीबीआई जांच नहीं करा रहे : विधूड़ी

admin

पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन पलटी, 24 यात्री घायल

admin