जयपुर

जी क्लब गोलीकांड के आरोपी तीन बदमाश ​आगरा से गिरफ्तार, जयपुर लाते समय भागने की कोशिश की तो हुई गोलबारी

तीनों के पैर में लगीं गोलियां, एक की हालत गंभीर

जयपुर। जयपुर में दहशत फैलाने के इरादे से लारेंस विश्नोई गैंग के जिन बदमाशों ने गोलीबारी की थी, उनमें से तीन को राजस्थान पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों को जयपुर ला रही थी, इस दौरान खो नागौरियान क्षेत्र में तीनों ने पुलिस के हथियार छीन कर भागने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों और पुलिस में हुई फायरिंग में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

बदमाश जयप्रकाश, संदीप और ऋषभ को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार तीनों बदमाशों को जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम जयपुर लेकर आ रही थी। तभी रास्ते में खोह नागोरियान इलाके में इन बदमाशों ने पुलिस जीप में बैठे पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग की। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए क्रॉस फायरिंग कर दी।

बदमाशों में से प्रदीप और ऋषभ नाबालिग हैं। इनकी उम्र 16 साल है। वहीं, जयप्रकाश 20 साल का है। इन दोनों ही बदमाशों ने जयपुर शहर के जी क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। आरोपियों में बीकानेर निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और आगरा निवासी ऋषभ उर्फ यशचंद रजवार को आगरा के बाह स्थित जैतपुर से पकड़ा। इन्होंने पूछताछ में बताया कि इनके हथियार नहटोली में छिपे उनके साथी भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा के पास हैं। पुलिस भूपेंद्र को पकड़ने गई तो उसने फायरिंग की, लेकिन काउंटर फायरिंग के बाद भूपेंद्र पकड़ा गया। इसके बाद भूपेंद्र को आगरा पुलिस जबकि बाकी तीनों आरोपियों को जयपुर पुलिस ले आई। भूपेंद्र से 3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 7 कारतूस मिले।

तीनों ही बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। बदमाश प्रदीप के पैर में फैक्चर भी है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रदीप के अन्य दो साथियों को सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है। प्रदीप की हालत नाजुक है, जबकि बाकी दोनों ही लड़कों की बुलेट निकाल ली गई है। एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि जी क्लब पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को यूपी से जयपुर लाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस से बचने के लिए हथियार छीनकर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बचाव में इन बदमाशों पर फायर किया।

Related posts

मारपीट व फायरिंग (beating and firing) कर भागे तीन बदमाशों (miscreants) को अवैध हथियार (illegal weapons) सहित दबोचा

admin

जयपुर में झोटवाड़ा पुलिया पर ट्रैफिक जाम से आधी राहत, एलिवेटेड रोड का एक हिस्सा खोला गया

Clearnews

किसान करेंगे सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादान

admin