जयपुर

तीन दिन पहले गायब तीन महिलाओं और दो बच्चों के शव कुएं में मिले, तीन में से दो महिलाएं थी गर्भवती

जयपुर। राजधानी के पास स्थित दूदू थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व घर से गायब हुई तीन महिलाओं और दो बच्चों के शव शनिवार सवेरे एक खेत मे बने कुएं से बरामद हुए हैं। ग्रामीणों ने पांचों के शव कुएं में तैरते हुए देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। इन शवों को गांव वालोें ने तत्काल पहचान लिया। दो दिन पहले गांव से ही लातपा हुई तीन सगी बहनों और उनके दो बच्चों के ये शव थे। पाचों शव मिलने के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। पूरा गांव कुएं के पास जमा हो गया। घटना के बाद एक चर्चा थी कि तीनों बहनों ने बच्चों को मारकर खुद की जान क्यों दे दी। पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और खेत में ही टैंट लगवाकर मौके पर पांचों शवों का पोस्टमार्टम कराया। दूदू पुलिस इस मामले की जांच कर रही है । प्राथमिक जांच के आधार पर फिलहाल इसे सुसाइड़ ही माना जा रहा है।

पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले दोपहर के समय थाना इलाके में स्थित एक गांव से एक ही परिवार की तीन महिलाएं और दो बच्चे गायब हो गए थे। इनमें कालू देवी मीणा, छोटी बहन ममता मीणा और सबसे छोटी बहन कमलेश मीणा थी। तीनों बहने अपने चार साल के बच्चे और बीस दिन के दूसरे बच्चे को लेकर दोपहर के समय बाजार जाने की कहकर निकली थीं। लेकिन शाम तक नहीं लौटी।

परिवार वालों ने तलाश शुरु की। रात तक भी तीनों वापस नहीं आई तो पुलिस और जन प्रतितनिधयों को इसकी सूचना दी। मामला गंभीर था तो पुलिस ने भी पूरे शहर में फोटो सर्कुलेट कर दिए। तलाश चल रही रही थी कि शनिवार को सवेरे पांचों के शव गांव के ही एक खेत मे स्थित कुंए से मिले। पुलिस ने बताया कि शव करीब दो दिन पुराने लग रहे हैं। शरीर फूल गए हैं। सुसाइड या हत्या की गुत्थी के बीच फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Related posts

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic): 121 सालों बाद एथलेटिक्स (Athletics) में भारत के लिए नीरज चौपड़ा ने भाला फेंक (Javelin throw) में जीता स्वर्ण और बजरंग ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक

admin

राजस्थान में 12 हजार 777 सहकारी समितियों में चुनाव सम्पन्न

admin

धारीवाल ने किया राजस्थान में आवासीय योजनाओं (housing schemes) की पुस्तिका का विमोचन, कहा नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाओं (modern facilities) से युक्त आवास का सपना करेगें साकार

admin