जयपुर

त्योहार से पूर्व मिलावटियों की बोहनी खराब

जांच दल ने सुबह 6 बजे जयपुर में की छापामार कार्रवाई, 549 किलो नकली घी को किया जब्त

जयपुर। शुद्ध के लिये युद्ध अभियान ने सोमवार को त्योहार से पूर्व मिलावटियों की बोहनी खराब कर दी। अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच दल द्वारा धाबास अजमेर रोड जयपुर में सुबह 6 बजे कृष्णा एवं सरस ब्रान्ड का नकली घी बनाने वाले के विरूद्ध छापामार कार्यवाही की। जांच दल ने 549 किलो नकली घी को जब्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मौके पर घी बनाने के लिए रिफाइंड सोयाबीन तेल के 3 टीन, 1 टीन वनस्पति एवं 42 खाली टीन घी तैयार करने के पाये गये। उन्होंने बताया कि फ्लेवर की एक 500 मिली लीटर की बोतल, गैस भट्टी, स्टील की टंकी, पैकिंग मशीन, खाली थैलियां एवं रेपर का भी सामान पाया गया।

जिला कलक्टर ने बताया कि जांच दल को मौके पर सरस ब्रांड का आधा लीटर घी एवं कृष्णा ब्रांड के 1 लीटर के 160 पैकेट, आधा लीटर के 110 पैकेट, 1 लीटर के 234 पैकेट एवं 1 टीन 15 किलोग्राम का पाया गया। जांच दल ने पुलिस थाना करणी विहार को कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु सूचना भिजवाई, जिस पर पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर नकली घी को जब्त करते हुए आरोपी योगेंद्र कुमार जैन को गिरफ्तार किया।

एक अन्य दल द्वारा मैसर्स बजरंग डेयरी झालाना डूंगरी जयपुर से पनीर का नमूना लिया गया। वही जांच दल द्वारा मैसर्स दादू दयाल मिष्ठान भंडार सत्कार शॉपिंग सेंटर मालवीय नगर से मावे का नमूना जांच हेतु लिया गया, जिन्हें जांच के लिये भिजवाया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को बढ़ाने के लिए के राज्य के हर नागरिक को निभानी चाहिए सामाजिक कार्यकर्ता (Social worker) की भूमिकाः सीएम गहलोत

admin

नगर निगम हैरिटज(Nagar Nigam Heritage) काम करने में नाकाम (fail), व्यापारियों ने दिए सुझाव (suggestions)

admin

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का रिश्वतखोर कुलपति 5 लाख की रिश्वत लेते चढ़ा एसीबी के हत्थे

admin