क्राइमजयपुर

दिल्ली से चुराई 50 लाख की सोने की ईंट, कोटपूतली में बेचने की कोशिश

जयपुर। कोटपूतली थाना पुलिस ने रविवार को एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सोने की ईंट बरामद की है। युवक ने यह ईंट दिल्ली से चुराई थी और कोटपूतली में बेचने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि रविवार को कोटपूतली थाने के सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार जाप्ते के साथ कस्बे में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति सोना बेचने की फिराक में घूम रहा है। जो अभी बानसूर रोड की तरफ पैदल-पैदल गया है।

मुखबिर से युवक का हुलिया पूछकर गश्तीदल बानसूर रोड पहुंचा। यहां गोकुल वाटिका के पास एक युवक हुलिए के मुताबिक खड़ा मिला। दस्ते ने युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास कागज के सफेद लिफाफे में सोने की ईंट पाई गई। ईंट के बारे में युवक कोई जवाब नहीं दे पाया, जिस पर उसे पकड़कर थाने लगाया गया।

थाने में पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसका नाम सुधांशु शर्मा है और उसने यह ईंट दिल्ली के चांदनी चौक से चुराई है। ईंट का वजन 1 किलो निकला और इसका बाजार मूल्य 50 लाख रुपए है। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। ईंट के संबंध में दिल्ली के चांदनी चौक थाने को सूचना भिजवाई गई है।

शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सभी थानों को गश्त कर संदिग्ध युवकों को चैक कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। अतिरिक्त ुपुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वां और वृत्ताधिकारी दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में टीमों को गठित कर जांच कार्य में लगाया गया था, जिसके चलते यह बड़ी कार्रवाई हो पाई।

Related posts

राजस्थान में 12 से 14 साल के सवा लाख से ज्यादा बच्चों को लगी वैक्सीन

admin

53 दनों से चल रहा बेरोजगारों का आंदोलन मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद स्थगित, 21 मांगों में से 9 मांग हुई पूरी

admin

तीन से ज्यादा बच्चे तो नहीं मिलेगा कोई लाभ… राजस्थान के मंत्री का बड़ा बयान

Clearnews