जयपुर

बोरिस जॉनसन ने देखा आमेर महल और जयगढ़ किला

जयपुर। राजधानी में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जयपुर की ऐतिहासिक इमारतों को निहारने में लगे हैं। गुरुवार को जॉनसन ने आमेर महल और जयगढ़ किले को निहारा।

जॉनसन सबसे पहले आमेर महल पहुंचे और वहां उन्होंने आमेर महल को देखा। इस दौरान उन्हें आमेर का विश्वप्रसिद्ध शीश महल दिखाया गया और महल की पूरी जानकारी दी गई। इसके बाद जॉनसन आमेर महल स्थित डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग के जरिए पैदल ही जयगढ़ किले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जयगढ़ किले के प्राचीन निर्माण और यहां रखी ऐतिहासिक जयबाण तोप को भी देखा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों की ओर से जॉनसन का स्वागत किया गया।

पर्यटन और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार जॉनसन ने आमेर महल के दीवाने आम और शीश महल की जमकर तारीफ की और आमेर के इतिहास को भी जाना। जानकारी के अनुसार जॉनसन जयपुर में आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से आयोजित सालाना मीटिंग में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नि हिलेरी क्लिंटन और भारत के एनएसए अजीत डोभाल, सलमान खान भी शिरकत करेंगे।

Related posts

जनसेवक (public servant) का आपके द्वार अभियान के तहत खाचरियावास (Khachariyawas) ने लोगों के बीच पहुंचकर किया समस्याओं का समाधान

admin

जयपुर के प्रसिद्ध आदर्श नगर दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में बोले सीएम भजनलाल शर्मा कि बुराई, असत्य, अधर्म और अहंकार पर जीत का प्रतीक है दशहरा, अयोध्या का श्रीराम मंदिर सभी के लिए आस्था का केन्द्र

Clearnews

परशुराम शोभायात्रा के लिए गणेशजी को न्यौता

admin