जयपुर

मजबूत होगा ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, मुख्यमंत्री गहलोत ने 100.99 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी

जयपुर। राज्य में सड़कों पर बढ़ते यातायात दबाव और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 100.99 करोड़ रुपए के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, यह सिस्टम प्रदेश के राजमार्गों तथा मुख्य सड़कों पर यातायात नियमों की अवहेलना करने एवं नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही, ओवर स्पीड एवं ओवरलोड वाहनों की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

हाल ही में, राज्य सरकार द्वारा जयपुर स्थित हरीशचन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में स्टेट रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट खोला गया है। रोड सेफ्टी एक्ट के तहत राजस्थान पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी का गठन भी प्रस्तावित है।

आईटीएमएस के अंतर्गत स्वचालित ट्रैफिक मॉनिटरिंग एंड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम, स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम, रेड लाइट वॉयलेशन सिस्टम, विभिन्न प्रतीक चिन्ह, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, ट्रैफिक मॉनिटरिंग सेंटर एवं ई-चालान सहित विभिन्न कार्य होंगे। चालानों का समयबद्ध एवं दक्षता के साथ निस्तारण, गंभीर सड़क हादसों पर अंकुश लगाना तथा बेहतर कार्यप्रणाली के लिए राज्य के विभिन्न विभागों को समन्वय के साथ एक प्लेटफॉर्म पर लाना आईटीएमएस के प्रमुख उद्देश्य हैं।

Related posts

जयपुर में अहीर समाज का शक्ति प्रदर्शन और मंच से घोषणा कि हमें गुर्जर-मीणा समाज से कमतर ना आंकने की भूल ना करें, मांगे नहीं स्वीकारीं तो हम भी रेल पटरी और सड़कों पर आ जाएंगे..!

Clearnews

पुलिस उपनिरीक्षक (Police sub-inspector) व उसके दलाल (tout) को एसीबी (ACB) ने 3500 रुपये की घूस (bribe) लेते रंगे हाथ (red handed) पकड़ा

admin

कांटों भरा ताज (crown full of thorns) त्याग कप्तान कोहली (Captain Kohli) अब सिर्फ बल्लेबाज..!

admin