जयपुर

यूक्रेन से आईं राजस्थानी छात्राएं फ़्लाइट से जयपुर पहुंची

जयपुर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार यूक्रेन से रात को मुंबई लाई गई राजस्थान की छात्राओं को रविवार प्रातः उड़ान संख्या 6ई 5384 इंडिगो मुंबई से 08:55 पूर्वाह्न जयपुर भेजा गया। इनकी फ़्लाइट प्रातः 10:30 बजे जयपुर पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार सभी प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत इन छात्राओं के प्रति अति संवेदनशील रहे। उन्होंने जब तक छात्राएं सुरक्षित जयपुर नहीं पहुंच गईं तब तक पल-पल की जानकारी ली। इस फ़्लाइट में जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर और रावतभाटा की छात्राएं थीं।

रात्रिकाल में इन सभी छात्राओं को सुरक्षित राजस्थान भवन ले जाया गया जहां ठहरने व भोजन का उचित प्रबंध किया गया। फिर प्रातः इनकी फ़्लाइट की व्यवस्था कर इन्हें मुंबई एयरपोर्ट लाया गया। वहां से ये छात्राएं जयपुर पहुंची। आयुक्त राजस्थान फ़ाउंडेशन एवं राज्य नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव के निर्देशन में राजस्थान भवन के अधिकारी मनोज तिवारी और सौरभ सिन्हा ने पूरी ज़िम्मेदारी से इन छात्राओं के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।

सभी छात्राओं ने राज्य सरकार द्वारा किए गए सभी प्रबंधों की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें इस पूरे सफर के दौरान कोई भी परेशानी राजस्थान सरकार ने नहीं होने दी। आगे भी राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे राजस्थानी छात्र-छात्राओं को भारत लाने व सुरक्षित घर पहुंचाने की पूरी व्यवस्था करेगी।

राजस्थान सरकार ने शुरू की यूक्रेन से आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने की सुविधा
राजस्थान सरकार यूक्रेन में रहने वाले अपने प्रदेश के छात्रों की हर प्रकार की सहायता के लिए तत्पर है। दिल्ली, मुंबई तथा अन्य एयरपोर्ट पर आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने की सुविधा राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था, जिसमें रहना खाना और घर तक पहुंचाना राज्य सरकार के खर्चे पर सुनिश्चित किया जाएगा। राजस्थान फ़ाउंडेशन के आयुक्त एवं राज्य नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव मुंबई के लिए कोओर्डिनेट करेंगे। राजस्थान सरकार के अधिकारी मनोज तिवारी (मो.नं. 9414764750), सौरभ सिन्हा (मो.नं. 7229913892, 9414773675, 9414321470) और राजस्थान सूचना केन्द्र मुंबई से ऋतु सोढ़ी (मो. नं. 8118829859) मुंबई एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगे। किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर राजस्थान फ़ाउंडेशन के कमिशनर धीरज श्रीवास्तव (मो. नं. +91 9910322344) से निस्संकोच सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

लोकसभा चुनाव 2024ः अधिसूचना से पहले भजन लाल सरकार की जनता को देगी सौगातें

Clearnews

Rajasthan: कुल जल संग्रहण क्षमता का 59.71 फीसदी पानी आया, 114 बांध पूरे भरे, प्रदेश में 18 जुलाई तक औसत से 72 फीसदी अधिक वर्षा हुई

Clearnews

राजस्थान में ऊष्ट्र कल्याण शिविरों का आगाज, रेबारियों के डेरों में पहुंच किया उपचार

admin