दुर्घटना

राजस्थान: कटी पतंग उतारने के प्रयास में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो सगे भाई, मौत से गांव में शोक का माहौल

बारां। जिले के बोरिना गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कटी पतंग को उतारने की कोशिश में दो सगे भाई अपनी जान गंवा बैठे। 14 और 15 वर्ष के ये किशोर शुक्रवार शाम हाईटेंशन लाइन पर अटकी पतंग को लोहे के सरिए की मदद से उतारने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान लोहे का सरिया हाईटेंशन तार से छू गया, जिससे दोनों बच्चे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।
घटनास्थल पर मचा हड़कंप
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में बारां जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा।
हाईटेंशन लाइन पर फंसी पतंग बनी हादसे की वजह
डीएसपी ने जानकारी दी कि मृतक बच्चे मोग्या समुदाय के थे। 14 वर्षीय कपित और 15 वर्षीय सेवन शुक्रवार शाम करीब 4 बजे हाईटेंशन तार पर फंसी पतंग उतारने का प्रयास कर रहे थे। लोहे का सरिया तार से छू जाने के कारण दोनों को करंट लगा और वे बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे से परिवार और गांव में शोक का माहौल है। दोनों भाइयों की एक साथ हुई मौत से हर कोई स्तब्ध है।

Related posts

हरियाणा: नूंह में श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस में लगी आग, 8 की मौत

Clearnews

पाकिस्तान में सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, इमरजेंसी विंडो से निकाले गए यात्री

Clearnews

विशाखापत्तनम बंदरगाह पर बड़ा हादसा, ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 40 नावें जलकर खाक

Clearnews