जयपुर

राजधानी के गंगा मार्ग के सौन्दर्यकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य शुरू

200 फीट चौडी शानदार सड़क से दूर होगी ट्रेफिक की बाधा,
रेल्वे लाइन के समानान्तर जॉगिंग ट्रेक होगा विकसित

जयपुर। राजधानी के जगतपुरा सीबीआई फाटक से इंदिरा गांधी नगर के बीच करीब 5 किलोमीटर लम्बे गंगा मार्ग की सूरत जल्द ही निखरने वाली है। राजस्थान आवासन मण्डल ने इस सम्पर्क सड़क के सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही यह जयपुर की 200 फीट चौडी ऎसी शानदार सड़क होगी जिस पर वाहन बिना किसी अवरोध के दौड सकेंगे और रेल्वे लाइन के समानान्तर बनने वाले हरे-भरे ट्रेक पर लोग जॉगिंग एवं वॉकिंग का आनन्द भी उठा सकेंगे।

आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने गुरूवार को इस कार्य का अवलोकन किया और मण्डल अभियन्ताओं को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जगतपुरा सीबीआई फाटक से खातीपुरा फ्लाई ओवर (इन्दिरा गांधी नगर) तक निर्माणाधीन कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

आवासन आयुक्त ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विकसित इंदिरा गांधी नगर से गुजरने वाला गंगा मार्ग जयपुर के मास्टर प्लान की नियोजित सड़क है। यह इंदिरा गांधी नगर एवं जगतपुरा को नेशनल हाईवे-21 तथा सेटेलाइट टाउन बस्सी से जोडती है साथ ही आगरा रोड एवं रिंग रोड से भी कनेक्ट करती है। आने वाले समय में साउथ जयपुर की यह सबसे प्रमुख सड़क रहेगी। आवासन मण्डल की इंदिरा गांधी नगर एक्सटेंशन योजना तथा सिरोली में प्रस्तावित नई योजनाओं तक पहुंच का माध्यम भी इसी राह से होकर गुजरेगा।

अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में इस रोड पर ट्रेफिक लोड लगातार बढ रहा है। जिसे देखते हुए मण्डल इस सड़क को महल रोड की तर्ज पर 4800 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति से सिक्स लेन सड़क के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है।

आवासन आयुक्त ने बताया कि रेल्वे ट्रेक के समानान्तर खूबसूरत लैंड स्केपिंग कर ग्रीनरी विकसित करने तथा जॉगिंग ट्रेक विकसित करने का निर्णय किया गया है। निर्माण कार्य के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि एक भी वृक्ष को काटा नहीं जाए। योजना के प्रथम चरण में चैनेज (0.00 से 1700.00 मीटर) लम्बाई में सडक खुदाई का कार्य किया जा चुका है।

यह होंगी मुख्य विशेषताएं-

• रेल्वे लाइन के समानान्तर जॉगिंग एवं वॉकिंग ट्रेक
• अत्याधुनिक बस शेल्टर, साइनेज, पार्किंग एवं बैठने की समुचित व्यवस्था
• सघन पौधारोपण (5 हजार पेड एवं 20 हजार पौधे लगाये जाएंगे)
• ड्रेनेज सिस्टम, रोड रिफ्लेक्टर, रोड पार्किंग सिस्टम, साइकिल ट्रेक
• घुमाव एवं संयोजन (मीडियन) के सभी बिन्दुओं में सुधार
• कर्व स्टोन युक्त फुटपाथ
• एलईडी स्ट्रीट लाइट्स

Related posts

सार्वजनिक क्षेत्रों (public sector banks) के बैंकों में निजीकरण (privatization) के विरुद्ध दो दिवसीय हड़ताल (Two day strike), अटकेंगे 20 हजार करोड़ के चेक (cheques)

admin

राजस्थान सरकार (Rajasthan govt.) में मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) व धारीवाल ने (Dhariwal) शुरू किया लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध

admin

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए दुर्घटना आंकड़ों का शुरू हुआ वैज्ञानिक विश्लेषण, प्रथम चरण में 6 राज्यों में राजस्थान भी शामिल

admin