जयपुर

राजस्थान चैम्बर ने प्रदान किए उत्कृष्टता एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

जयपुर। राजस्थान चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने बुधवार को विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुडी संस्थाओं और समाजसेवा को समर्पित विद्वानों को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए। राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और आदर्श नगर क्षेत्र के विधायक रफीक खान ने पुरस्कार प्रदान किए। मुख्यमंत्री के सलाहकार निरंजन आर्य जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

समारोह में अपने राजीव अरोड़ा चेयरमैन RSIC ने राजस्थान चैम्बर की इस पहल की सराहना की जिसमें प्रदेश में कार्यरत विभिन्न क्षेत्रों की इकाइयों की उत्कृष्टता की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की जा रही है। राजस्थान चैम्बर के प्रदेश में निवेश को निरन्तर आकृष्ट करने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चैम्बर सदैव राज्य सरकार के साथ सहयोग करता है। उत्कृष्टता पुरस्कारों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इनसे न सिर्फ पुरस्कार विजेताओं को अच्छा काम करते रहने का प्रोत्साहन मिलता है वरन् अन्य लोगों को भी अपने कार्य में उत्कृष्टता के लिये प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर विधायक रफीक खान ने भी राजस्थान चैम्बर के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर जे. के. व्हाइट सीमेंट, ग्रेविटा इंडिया लि., किरण इन्फ्रा इंजीनियर्स लि. केजीके ग्रुप, ओ. के. प्लस बिल्डर्स प्रा. लि., मयूर यूनीकोटर्स लि., इटरनल हॉस्पीटल, हिन्दुस्तान जिंक लि, डाटा एक्सजेन टेक्नोलोजी, आम्रपाली ज्वेल्स, आर्च एकेडमी ऑफ डिजाइन, भारती खण्डेलवाल, संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पीटल, डॉ. सुधीर भंडारी, डॉ. वीरेन्द्र लेजर फेको सर्जरी सेंटर, राजस्थान हॉस्पीटल ब्लड बैंक, श्रीराम रेयन्स, मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जे. के. लक्ष्मीपत युनिवर्सिटी, हेम सिक्यूरिटीज लि., भार्गव लोढ़ा एण्ड कं., होटल क्लार्क्स आमेर, बीसीएस टूर्स, शिल्पी संस्थान, जीनस पावर लि., कजारिया सिरेमिक लि., अग्रसेन इंडस्ट्रीज प्रा लि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, भारद्वाज फाउंडेशन, राजपूताना यूनानी मेडिकल कॉलेज, सीताराम खण्डेलवाल एंड संस एवं राजस्थान एडवरटाइजिंग एजेंसी आदि को मेडिकल सर्विसेज, जेम एण्ड ज्वैलरी डिजाइनिंग, होटल्स एकेडेमिक, इंजीनियरिंग और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी, राजस्थानी साफा एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व राजस्थान चैम्बर के मानद महासचिव डॉ. के. एल. जैन ने इन पुरस्कारों की परिकल्पना और विजेताओं के चयन की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। मानद सचिव एवं प्रवक्ता अरुण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि तथा अन्य उपस्थित महानुभावों का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आभार भी व्यक्त किया।

Related posts

जयपुर यूथ कॉनक्‍लेव में बोले जोशी मेहनत और आत्‍मविश्‍वास से मिलती है सफलता

admin

महिलाओं व बच्चियों (women and girls) में भरोसा जगाने के लिए राजस्थान पुलिस बनाएगी सुरक्षा सखी समूह (security sakhi group)

admin

जयपुर शहर (Jaipur City) के पेट्रोल पंपों (petrol pumps) पर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा

admin