जयपुर

राजस्थान में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जयपुर। प्रदेश में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह सभी जिला मुख्यालयों पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोह में मंत्री परिषद के सदस्य, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर द्वारा ध्वजारोहरण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों व समाजसेवी लोगों को सम्मानित भी किया गया।

अजमेर जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कैलाश चंद्र शर्मा ने किया। जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

स्थानीय इन्दिरा गॉधी स्टेडियम पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने उल्लेखनीय कार्यों के लिए 41 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

बांसवाड़ा में कुशलबाग मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मालवीया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड में शामिल मेवाड भील कोर, राजस्थान पुलिस, गृह रक्षा दल (होमगार्ड) गोविन्द गुरू राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी गु्रप, नागरिक सुरक्षा, सिविल डिफेंस, न्यू लुक गल्र्स कॉलेज के एनसीसी आर्मी गु्रप की टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उत्कृष्ठ एवं सराहनीय देने वाले 22 जनों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बारां में गणतंत्र दिवस-2022 के तहत जिला स्तरीय मुख्य समारोह कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।

बाड़मेर में गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह बुधवार को आदर्श स्टेडियम में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण एवं मंत्री हेमाराम चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

भरतपुर में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। सिंह ने शहीदों की 22 वीरांगनाओं का सम्मान भी किया।

भीलवाड़ा में 73 वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम सुखाड़िया स्टेडियम में राजस्व मंत्री रामलाल जाट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ । खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले की 32 खेल प्रतिभाओं को राजस्व मंत्री, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

बीकानेर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला थे। उन्होंने ध्वजारोहण किया और शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर खुशहाली का संदेश दिया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

बूंदी में गणतंत्र दिवस पर सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने खेल संकुल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड़ का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 71 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। श्रीगंगानगर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री एवं जिला प्रभारी गोविंद राम मेघवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

चित्तौड़गढ़ में समरोह में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सांसद सी पी जोशी, जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, सभापति संदीप शर्मा, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे। डूंगरपुर में गणतंत्र दिवस पर स्थानीय लक्ष्मण मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने ध्वजारोहण कर एवं मार्चपास्ट कर सलामी ली।

झुंझुनूं में 73 वां गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर शहीदों की श्रद्धांजली दी और उसके बाद जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं और ध्वजारोहण किया।

धौलपुर में 73वां गणतन्त्र दिवस जिले में समारोहपूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित आरएसी परेड ग्राउण्ड पर किया गया। मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जाहिदा खान ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया।

सिरोही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

कोटा में जिले भर में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह बुधवार को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने ध्वजारोहण किया।

करौली में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेशचन्द मीना ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिले की 17 प्रतिभाओं को पुरूस्कृत करने के लिये जिला पशासन द्वारा संबंधित विभागों मे कार्यक्रम आयोजित कर प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

झालावाड़ में 73वें गणतंत्र दिवस पर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने पुलिस परेड ग्राउण्ड श्रीजी मेहमी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। मुख्य समारोह में जिला कलक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 42 प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जोधपुर में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गणतंत्र दिवस पर जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर अभिषेक शिवहरे के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली।

सवाई माधोपुर में जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह मेंं पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं जिला प्रभारी भजन लाल जाटव ने झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान का वादन किया गया। मुख्य अतिथि भजन लाल जाटव ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया।

दौसा में गणतन्त्र दिवस जिलास्तरीय समारोह राजेश पायलट स्टेडियम के प्रागंण में समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। समारोह में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। सीकर में 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्टेडियम पर सम्पन्न जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर संयुक्त मार्च पॉस्ट की सलामी ली।

जैसलमेर में जिलास्तरीय मुख्य समारोह परम्परागत रूप से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि अल्प संख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व खुली जिप्सी में परेड़ का निरीक्षण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली। जालोर में मुख्य समारोह शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ जहां पर राजस्व एवं श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया और परेड का निरीक्षण किया।

पाली में जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री डॉ महेश जोशी ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राजसमंद में ऊर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने बालकृष्ण स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

चूरू में पुलिस लाइन में हुए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सड़क परिवहन राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया।

प्रतापगढ़ में मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण कर जिले में उत्कृष्ट सेवाओं पर 39 जनों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

नागौर में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्रसिंह यादव ने नागौर जिला स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली। टोंक में मुख्य समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां समारोह के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने ध्वजारोहण किया।उदयपुर में मुख्य समारोह गांधी ग्राउण्ड में मनाया गया। मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया।

Related posts

नाहरगढ़ अभ्यारण्य में वाणिज्यिक गतिविधियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी अपील

admin

जयपुर सहित राजस्थान के आठ जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू, कैबिनेट की आपात बैठक लिया गया फैसला

admin

राजस्थान में अब शहरी क्षेत्रों में भी मिलेगी रोजगार की गारंटी, 9 सितम्बर से शुरू होगी इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

admin