जयपुर

राजस्थान में ई-व्हीकल पॉलिसी को मंजूरी

एकमुश्त अंशदान और एसजीएसटी पुनर्भरण के लिए 40 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बजट प्रावधान

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (आरइवीपी) को मंजूरी दी है। साथ ही, ऐसे वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए प्रस्तावित एकमुश्त अंशदान और एसजीएसटी पुनर्भरण के लिए 40 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृति दी है। इस नीति के लागू होने से प्रदेश में डीजल-पेट्रोल के वाहनों द्वारा होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी।

मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2019-20 के बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति लाने की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार सभी प्रकार के ई-व्हीकल्स के संचालन को प्रोत्साहन देने के लिये प्रतिबद्ध है। घोषणा के अनुसार इन वाहनों के क्रेताओं को एसजीएसटी का पुनर्भरण किए जाने के साथ ही, ऐसे वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए एकमुश्त अनुदान के रूप में बैटरी क्षमता अनुसार दुपहिया वाहनों को 5 से 10 हजार रूपए प्रति वाहन एवं तिपहिया वाहनों को 10 से 20 हजार रूपए प्रति वाहन दिया जाएगा।

प्रदेश में ई-व्हीकल्स को मोटर व्हीकल टैक्स के दायरे से भी बाहर रखा गया है। नई नीति में ई-व्हीकल विक्रेताओं को सभी प्रकार का पुनर्भरण 7 दिनों में करने का प्रावधान किया गया है।

Related posts

तेज गति (Over speeding) बेकाबू (uncontrolled) ऑडी कार (Audi car) ने 11 लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत (one killed), 10 घायल (10 injured)

admin

राजस्थान में खान विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 350 करोड़ रुपए का अधिक राजस्व अर्जित, खनिज खोज व खनन गतिविधियों को दी जा रही है गति

admin

5 वृहद पेयजल परियोजनाओं के खर्च में राज्यांश 60 प्रतिशत होगा और केन्द्र सरकार खर्च करेगी शेष 40 फीसदी राशि

Clearnews