जयपुर

राजस्थान में दलहन-तिलहन खरीद की पंजीयन सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया

राज्य के 14 जिलों के 11 हजार 562 किसानों को मिलेगा लाभ मूंग एवं मूंगफली के पेटे 28 हजार 704 किसानों को 420 करो़ड़ रुपये का किया भुगतान

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रेया गुहा ने बुधवार को बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए पंजीयन की सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया गया है। पंजीयन सीमा बढ़ाने से राज्य के 14 जिलों के 108 क्रय केन्द्रों से मूंग के 11 हजार 562 किसान और लाभान्वित होंगे। इन जिलों के किसान 6 जनवरी, 2023 से पंजीयन करा सकेंगे।

गुहा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद के लिए 72250 किसानों ने मूंग के लिए एवं मूंगफली के लिए 22671 किसानों ने पंजीयन कराया है तथा 45057 किसानों से 85231 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है। जिसकी राशि लगभग 661 करोड़ रूपये है तकी खरीद 1013 मीट्रिक टन की जा चुीक है। जिसकी राशि 6 करोड़ अब तक 28 हजार 704 किसानों को 420 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

प्रबंध निदेशक, राजफैड उर्मिला राजोरिया ने बताया कि मूंग के 3.03 लाख मीट्रिक टन, उड़द के 62508 मीट्रिक टन, मूंगफली के 4.66 लाख मीट्रिक टन एवं सोयाबीन के 3.62 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य स्वीकृत किये गये है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन खरीद योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को उपलब्ध कराने की दृष्टि से 20 प्रतिशत और पंजीयन सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे स्वीकृत लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत सीमा तक किसान दलहन-तिलहन विक्रय हेतु पंजीयन करा सकेंगे।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, लूणकरणसर, चूरु, बीकानेर और जैसलमेर में अगले 3 घंटे में तेज अंधड़ (Duststorm)और बारिश (Rain) की संभावना, 13-14 जून को जयपुर सहित उत्तरी भागों में होगी बारिश

admin

5 दिवसीय महापर्व का दूसरा दिन रूप चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी, आज करें यमराज से प्रार्थना करें कि परिवार किसी में अकाल मौत ना हो

Clearnews

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने जताया राजस्थान (Rajasthan) के नेताओं पर भरोसा (confidence), उत्तराखंड चुनावों (Uttarakhand elections) के लिए 9 नेताओं को बनाया जिला पर्यवेक्षक

admin