जयपुर

राजस्थान में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना में 1933 यात्रियों का हुआ चयन

हवाई यात्रा के लिए 193 और रेल यात्रा के लिए 1740 का चयन

जयपुर। राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना के तहत स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में गठित समिति ने मंगलवार को धारीवाल के राजकीय निवास से तीर्थयात्रियों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली। इस ऑनलाइन लॉटरी के तहत 1933 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से नि:शुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।

इस मौके पर धारीवाल ने कम्प्यूटर पर तैयार विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्लिक करते हुए जयपुर जिले से प्राप्त कुल 6 हजार 761 आवेदनों में से 1933 यात्रियों का अलग-अलग चयन किया। इस लॉटरी के माध्यम से हवाई तीर्थयात्रा हेतु कुल 193 यात्रियों का तथा रेल से तीर्थयात्रा हेतु 1740 यात्रियों का चयन किया गया। उन्होंने जिले से चयनित समस्त 1933 यात्रियों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा के लिए शुभकामना दी है। लॉटरी प्रक्रिया से तीर्थयात्रियों के चयन के दौरान जिला स्तरीय समिति के अन्य सदस्य वर्चुअल वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इन स्थानों की कराई जाएगी यात्रा
सहायक आयुक्त-प्रथम देवस्थान आकाश रंजन ने बताया कि चयनित 193 तीर्थयात्रियों को पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से कराई जाएगी। इसी प्रकार 1740 यात्रियों को रेल द्वारा रामेश्वरम-मदुरैई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर (कोलकत्ता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चच्र (तमिलनाडु) की यात्रा कराई जाएगी।

Related posts

भर्ती होंगे 195 ईसीजी टेक्नीशियन

admin

2023 चुनावों में गहलोत के हाथ रहेगी कांग्रेस की कमान, विरोधियों का होगा पत्ता साफ

admin

‘रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा’ में आमजन की समझदारी और सरकार की सख्ती से राजस्थान में संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी

admin