जयपुर

राजस्थानी स्थापत्य कला के अनुरूप निखरेगा दिल्ली का बीकानेर हाउस, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, 15 करोड़ का बजट मंजूर

जयपुर। दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस को राजस्थान की स्थापत्य कला के अनुरूप निखारा जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस के उन्नयन एवं विकास कार्याें हेतु 15 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। गहलोत के इस निर्णय से बीकानेर हाउस में नवीन आर्ट गैलेरी, एम्फीथिएटर एवं स्टॉफ क्वार्टर का निर्माण कार्य शुरू करवाया जा सकेगा।

उक्त निर्णय के अनुसार बीकानेर हाउस री-डेवलपमेंट प्लान के तहत विशिष्ट राजस्थानी शैली में निर्मित मौजूदा परिसर को सहेजते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। परिसर के मूल स्वरूप को राजस्थानी स्थापत्य कला के अनुरूप विकसित करते हुए विश्वस्तरीय कला एवं संस्कृति केंद्र के रूप में तैयार किया जाएगा। नवीन परिसर में स्थाई क्राफ्ट बाजार भी बनेगा, जहां पर राजस्थानी शिल्पकार अपने उत्पादों की बिक्री करके प्रदेश की कला संस्कृति और हैंडीक्राफ्ट को देश-दुनिया तक पहुंचाने का काम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 के भाषण में दिल्ली में राजस्थान की कला एवं संस्कृति के प्रतीक के रूप में स्थापित बीकानेर हाउस एवं इसकी आर्ट गैलेरी की विरासत की सार-संभाल के लिए 15 करोड़ रूपए की लागत से उन्नयन एवं विकास कार्य शुरू करवाए जाने की घोषणा की थी।

Related posts

राजस्थानः भजनलाल सरकार के इस फैसले से जयपुर, जोधपुर और कोटा के लोगों पर पड़ेगा सीधा असर..!

Clearnews

जनसंपर्क मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क मुख्यालय का दौरा किया

admin

सरकार कोरोना से लड़ने में उलझी, पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी( Hemaram choudhary) ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में चर्चा जी-23 (G-23) ने की गांधी परिवार के सिपहसालार अशोक गहलोत को अस्थिर करने की कोशिश

admin