जयपुर

सरकारी धनकुबेरों पर एसीबी की रेड, दो अधिकारियों से वैध आय से हजारों गुना अधिक परिसंपत्तियां बरामद

आम जनता से सामूहिक लूट कर जी रहे थे लग्जरी जीवन

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो ने मंगलवार को दो सरकारी धनकुबेरों की तिजोरियों को खंगाल दिया है। इनमें से एक अधिकारी के पास वैध आय से 1300 गुना और दूसरे अधिकारी के पास से वैध आय से 1200 गुना अधिक परिसंपत्तियां बरामद की है। दोनों अधिकारी जनता से सामूहिक लूट कर लग्जरी जीवन जी रहे थे। यह सामूहिक लूट इस लिए कही जा सकती है, क्योंकि सभी सरकारी विभागों में रिश्वत वसूलने में उपर से नीचे तक का पूरा सिस्टम बना हुआ है और रिश्वत का बंटवारा भी पूरी ईमानदारी के साथ होता है। कोई पकड़ा भी जाता है, तो पूरा विभाग उसे बचाने में जुट जाता है। ऐसे में लूट के इस पूरे सिस्टम पर चोट कब होगी, या फिर एक—दो गंदी मछलियों को पकड़ कर पूरे सिस्टम को दूध का धुला होने का सर्टिफिकेट मिलता रहेगा।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कि एस.यू.द्वितीय ईकाई द्वारा मंगलवार को जयपुर में कार्यवाही करते हुए सूचना सहायक, प्रतिभा कमल (हाल निलम्बित) के घर पर सर्च आपरेशन किया गया। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी और अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में पुष्पेन्द्र सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक, स्पेशल यूनिट-द्वितीय जयपुर के नेतृत्व में प्रतिभा कमल के आवास पर सर्च किया गया।

सोनी ने बताया कि सूचना और प्रोघोगिकी विभाग, योजना भवन में सूचना सहायक प्रतिभा कमल के दो ठिकानों पर अल सुबह सर्च आपरेशन चलाया गया। एसीबी के प्राथमिक आंकलन के मुताबिक प्रतिभा कमल द्वारा 6.5 करोड़ की परिसंपत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उसकी वैध आय से करीब 1300 प्रतिशत अधिक है। आरोपिया ने अपनी अवैध आय को आवासीय, वाणिज्यिक भूखंडों, फ्लैटों, म्युचुअल फंड, इंश्योरेंस आदि में निवेश का पता चला है।

सर्च में एसीबी को कुल नकद राशि 22,90,890 रूपये, आभूषण में 1327 ग्राम जेवराती सोना, 2 किग्रा 88 ग्राम जेवराती चाॅदी, एक बीएमडब्ल्यू कार, बीएमडब्ल्यू मोटरसाईकिल, एक आई-20 कार, वाॅक्सवेगन कार, आमेर रोड़ कुण्ड़ा में 6 दुकान, 13 प्लॅाट, WTP माॅल में 10/10 की दुकान, लालकोठी स्थित स्गिनेचर टॅावर में एक आफिस, अजमेर रोड़ पर एक फ्लेट, बजाज नगर विस्तार में एक प्लाॅट के दस्तावेज प्राप्त हुए है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कि एस.आई.डब्ल्यू. ईकाई द्वारा दूसरी कार्रवाई जयपुर मे वैशाली नगर स्थित चित्रकूट में जयपुर डिस्काॅम में नियुक्त दीपक अग्रवाल, एएओ के घर पर की गई। अग्रवाल के निवास पर सर्च करते हुए 14 लाख रूपये नकद, 1 किग्रा जेवाराती सोना, 32 किग्रा 500 ग्राम चांदी, 2 मंजिला लिफ्ट, एक लग्जरी होम थियेटर, एक अफ्रिकन ग्रे तोता, चाउ-चाउ चाईनिज डॅाग (एक जोडा), 2 सोने की घड़ी और अन्य इंपोर्टेन्ट घड़िया, मिनी जिम, पासपोर्ट (परिवार सहित यूएई विजिट) बेशकिमती झूमर, और होम अपलाईंसेस्, सेंसर वाले पंखे/लाईट /दरवाजे, 13 ए.सी., लाईट वाला फवारा, मंहगे कारपेट और कई फर्मे और प्रोपटी के दस्तावेज प्राप्त हुए।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के नेतृत्व में विभिन्न टीमों द्वारा दोनों अधिकारियों के अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है, जिसमें अन्य परिसंपत्तियों का पता चलने की संभावना है। आरोपियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण पीसी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts

जयपुर के हरमाडा-बढारणा क्षेत्र को मिलेगा बीसलपुर का पानी

admin

स्वायत्त शासन मंत्री (Autonomous Governance Minister) शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कोटा में किया चम्बल रिवरफ्रंट (Chambal Riverfront) और सर्किलों के विकास कार्य का निरीक्षण किया, सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता (quality) एवं समय से (timely) पूरे करने को कहा

admin

जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने किया जिला मुख्यालयों (district headquarters) और नगरपालिका क्षेत्रों (municipal areas) में 1 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 3-4 घंटे विद्युत कटौती (cut electricity ) का निर्णय

admin