जयपुरताज़ा समाचार

जोधपुर में दो पक्ष हुए आमने-सामने, 1 युवक को चाकू मारा, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

जयपुर। जोधुपर शहर में ईद के दिन हुई सांप्रदायिक हिंसा के कुछ दिनों बाद ही जोधपुर में सांप्रदायिक घटना सामने आई है। रविवार शाम सदर थाना बाजार भिश्तियों के बास में दो समुदायों के लोग आमने—सामने हो गए और एक युवक को चाकू मार दिया गया, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया। इस दौरान कुछ लोगों ने यहां वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए।

जानकारी के अनुसार सदर बाजार इलाके में कर्फ्यू में ढील की अवधि समाप्त होने के बाद शाम करीब 6 बजे यह घटनाएं हुई। चाकूबाजी में घायल युवक को तत्काल एमजी अस्पताल ले जाया गया। पांव में हल्की चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस युवक को थाने ले आई। पुलिस ने चाकू मारने के आरोपी युवक को भी पकड़ा है। चाकू मारने का अरोपी युवक उदित सोनी इलाके में ही दूध का धंधा करता है। बताया जा रहा है कि उसने दानिश के चाकू मारा था। दोनों ही युवकों का पूर्व में क्रिमिनल रिकार्ड बताया जा रहा है।

घटना को कंट्रोल करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बयान दिया है कि वह सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग के आधार पर जानने की कोशिश कर रही है कि दोनों समुदाय किस कारण आमने—सामने हुए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि यदि इलाके में तनाव रहा, तो कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाना मजबूरी बन जाएगी।

Related posts

एक परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

admin

प्रशासन गांवों के संग (Prashashan gavaon ke sangh) अभियान में आमजन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर अभियान को सफल बनाएं : गहलोत

admin

छबड़ा में 660-660 मेगावाट की 2 यूनिट और कालीसिन्ध में 800 मेगावाट की 1 अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल यूनिट के पॉवर प्रोजेक्ट होंगे स्थापित

admin