जयपुर

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को इफेक्टिव गवर्नमेंट कम्यूनिकेशन अवार्ड

जयपुर। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संचार क्षेत्र में किये गये नवाचारों के लिए किए गए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान को ‘इफेक्टिव गवर्नमेंट कम्यूनिकेशन अवॉर्ड’ प्रदान किया जाएगा।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा सभी 33 जिलों मे वॉट्सप ग्रुप बनाने के साथ ही राज्य की सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्ड स्तर पर वॉट्सप ग्रुप बनाकर लगभग 20 लाख लोगों को जोड़ा गया है। जिन्हें प्रतिदिन मोबाइल फोन पर प्रचार-प्रसार सामग्री भिजवायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि राजकीय योजनाओं की सूचना आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा सूचना ई-बुलेटिन,सुजस वीडियो बुलेटिन तथा सूजस आवाज (पॉडकास्ट) जैसे नवाचार किये गये हैं जिनसे प्रतिदिन के समाचारों, लाभार्थियों के साक्षात्कार एवं महत्वपूर्ण राजकीय निर्णयों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा एक सुजस मोबाइल एप भी आरंभ किया गया है जिसमें मोबाइल पर सभी प्रेस नोट, विशेष लेख, सफलता की कहानियॉ, महत्वपूर्ण छायाचित्र, ई-बुलेटिन, वीडियो बुलेटिन, सुजस अवाज एवं कल्याणकारी योजना के लाईव कार्यक्रम प्रदर्शित किये जाते हैं, जिससे आमजन विशेषकर युवावर्ग द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है। उक्त पुरस्कार पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया द्वारा भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया जाएगा।

Related posts

सीएम भजनलाल का तोहफा: रिसाइकिल एप तथा जयपुर 311 एप लाॅन्च

Clearnews

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) पर होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता (photography competition) के विजेताओं की घोषणा

admin

नाहरगढ़ से भाग रहे बघेरे, अभ्यारण्य में वन्यजीवों की सुरक्षा खतरे में, नाहरगढ़ फोर्ट की रात्रिकालीन सुरक्षा को लेकर पुरातत्व विभाग और आरटीडीसी आमने-सामने, बड़े खेल में वन विभाग मौन

admin