जयपुर

गहलोत सरकार के अधिकांश नवनियुक्त मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, कुछ मंत्री जल्द ही संभालेंगे कार्यभार

जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार के अधिकांश नवनियुक्त मंत्रियों ने बुधवार को शुभ मुहूर्त में सचिवालय में अपना-अपना कार्यभार संभाल लिया। शेष बचे मंत्री भी जल्द ही मुहूर्त के अनुसार अपना कार्यभार संभालेंगे।

जलदाय एवं भूजल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता को निर्बाध, नियमित और पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति पर विभाग का पूरा फोकस रहेगा। साथ ही पानी के वेस्टेज को रोकने के लिए आमजन के सहयोग से हर स्तर पर सजगता के साथ पुरजोर प्रयास किए जाएंगे। दैनिक जीवन में लोगों की जरूरतों के अनुरूप विभागीय परियोजनाओं और कार्यक्रमों को गति दी जाएगी।

ऊर्जा मंत्री भंवर सिह भाटी ने ऊर्जा विभाग का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद भाटी ने विद्युत भवन में सभी विद्युत निगमों के उच्चाधिकारियों की बैठक ली। भाटी ने प्रदेश में विद्युत की उपलब्धता व आपूर्ति की स्थिति एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा की मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आम आदमी व दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर तक रहने वाले व्यक्तियों को अच्छी गुणवत्ता की पर्याप्त बिजली मिले। किसानों को रबी सीजन में कृषि कार्य के लिए अच्छी गुणवत्ता की निर्बाध बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाए। जिन किसानों के मांग पत्र जमा हैं उन्हे कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य को सवोज़्च्च प्राथमिकता दी जाए।

कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मंत्रालय का कार्यभार संभाला। मीणा ने इस अवसर पर कहा कि किसानों और व्यापारियों के लिए कृषि विपणन विभाग बहुत महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार दोनों तबकों को अधिक से अधिक लाभ देने की कोशिश करेगी।

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला ने मंत्रालय भवन स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। ओला ने कहा कि पूरे राज्य में सुरक्षित और सुगम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। सड़क सुरक्षा प्रमुख प्राथमिकता है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान विभिन्न माध्यमों से चलायेंगे। राजस्थान रोडवेज का संचालन करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। रोडवेज बस सेवा को सुरक्षित सफर कराने के लिए कई बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। इसे घाटे से उभारने के लिए दूसरे राज्यों में संचालित परिवहन सेवाओं का अध्ययन कराने का भी प्रयास करेंगे।

राज्य मंत्री से पद्दोन्नत होने के बाद भजनलाल जाटव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री का पदभार ग्रहण किया। जाटव ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य सरकार राजस्थान के हर गांव तक सड़क सुविधा की पहुंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने का प्रयास किया जाएगा जहां सड़क नेटवर्क अच्छा नहीं है और ऐसे क्षेत्रों में राज्य और केंद्र की विभिन्न योजनाओं के तहत काम शुरू किया जाएगा। विभिन्न कार्यों के निर्माण की गुणवत्ता, पारदर्शिता और सुरक्षा पर हमारा मुख्य फोकस रहेगा।

Related posts

राजस्थान के सीएम भजन लाल ने अपने मंत्रियों को बांटे विभाग, दिया कुमारी को वित्त तो डॉ. बैरवा उच्च शिक्षा विभाग का जिम्मा

Clearnews

राजकीय महाविद्यालयों में शुरू होंगे कौशल शिक्षा के पाठ्यक्रम

admin

पागलखाना – 18 पात्रों के साथ एकल प्रदर्शन द्वारा मंटो की मशहूर कहानी टोबा टेक सिंह और अन्य प्रचलित कहानियों का मंचन 21 सितंबर को..

Clearnews