जयपुर

तारपीन तेल बनाने की अवैध फैक्ट्री में लगी आग, फैक्ट्री मालिक के भतीजे समेत 4 की मौत्, 2 घायल

जयपुर। जयपुर जिले के जमवारामगढ़ थाना इलाके में धुला रावजी गांव में रविवार को तारपीन तेल बनाने की एक अवैध फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस आग में फैक्ट्री मालिक के भतीजे समेत तीन बच्चों की मौत हो गई और एक मंहिला व एक बच्ची घायल हो गई।

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह तारपीन के तेल की फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के परिवार बाहर निकल कर भागे। भगदड में मजदूरों के तीन बच्चे फैक्ट्री के अंदर ही फंस गए। मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक शंकरलाल का भतीजा कालू (24) बच्चों को निकालने अंदर गया, लेकिन उसकी भी झुलसने से मौत हो गई।

आग इतनी भीषण थी कि बच्चों को बाहर नहीं निकाला जा सका। फायर ब्रिगेड ने आग को पूरी तरह से बुझाया, उसके बाद ही बच्चे गरिमा (3) अंकुश (5) दिव्या (2) और कालू के शवों को बाहर निकाला जा सका। वहीं हादसे में जिया (8) और एक महिला पार्वती घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार फैक्ट्री मालिक ने अपने घर में ही कारखाना लगाया हुआ था। फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया है। फिलहाल पुलिस आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी में जुटी है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगी।

पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाए है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

Related posts

राजस्थान मंत्रिमण्डल (Rajasthan Cabinet meeting) की बैठक में आमजन (general public) को राहत के लिए महत्वपूर्ण फैसले

admin

भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया स्कूल ईएलसी का अवलोकन, बधिर विद्यार्थियों ने मॉक-पोलिंग के माध्यम से जागरूकता का दिया परिचय

Clearnews

अलवर (Alwar) दुष्कर्म की घटना पर राजस्थान सरकार (Rajasthan government) का रवैया (attitude) दुर्भाग्यपूर्ण (Unfortunate) : अरुण चतुर्वेदी

admin