जयपुर

पश्चिम राजस्थान में सूखे का संकट, सरकार किसानों की मदद को आगे आए

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सोमवार को एक बयान जारी कर पश्चिम राजस्थान में पड़े सूखे पर चिंता प्रकट की है। राजे ने राज्य सरकार से मांग की है कि पश्चिम राजस्थान में किसानों की तैयार फसल तकरीबन अस्सी से पिच्यासी फीसदी खराब हो चुकी है।

इस लिए सरकार को तुरंत आदेश जारी कर पश्चिम राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्र की गिरदावरी करवा कर किसानों को राहत देने के लिए आगे आना चाहिए। राजे ने बताया कि अकेले पश्चिम राजस्थान के चार जिलों में सूखे से करीब दो हजार करोड़ की फसलों का नुकसान हुआ है। इससे पूर्व राजे ने कोटा संभाग में आई बाढ़ पर भी गहलोत सरकार से आर्थिक मदद की मांग की थी।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

अलवर (Alwar) , भरतपुर, करौली व आसपास के क्षेत्रों में बरसात (Rain) व शीतलहर (Cold wave) और कुछ इलाकों में कोहरे (Fog) की चादर

admin

पैरा टीचर्स (Para Teachers) की संयुक्त संघर्ष समिति (Joint struggle Committee) ने दिया जयपुर में धरना (sit-in), कहा कि नियमित नहीं होने तक धरने पर डटे रहेंगे

admin