जयपुर

पश्चिम राजस्थान में सूखे का संकट, सरकार किसानों की मदद को आगे आए

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सोमवार को एक बयान जारी कर पश्चिम राजस्थान में पड़े सूखे पर चिंता प्रकट की है। राजे ने राज्य सरकार से मांग की है कि पश्चिम राजस्थान में किसानों की तैयार फसल तकरीबन अस्सी से पिच्यासी फीसदी खराब हो चुकी है।

इस लिए सरकार को तुरंत आदेश जारी कर पश्चिम राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्र की गिरदावरी करवा कर किसानों को राहत देने के लिए आगे आना चाहिए। राजे ने बताया कि अकेले पश्चिम राजस्थान के चार जिलों में सूखे से करीब दो हजार करोड़ की फसलों का नुकसान हुआ है। इससे पूर्व राजे ने कोटा संभाग में आई बाढ़ पर भी गहलोत सरकार से आर्थिक मदद की मांग की थी।

Related posts

जयपुर में सफाईकर्मी (cleanliness workers) 13 मई से जा सकते हैं हड़ताल पर, नगर निगम अधिकारियों द्वारा होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमितों के मेडिकल वेस्ट की उचित निस्तारण व्यवस्था नहीं करने से 15 से अधिक सफाईकर्मियों की मौत

admin

राजस्थान: लोकसभा चुनाव की महायोजना के लिए वसुंधरा राजे भी बैठक में आने लगीं का बैठक में..!

Clearnews

कांग्रेस-भाजपा की आदिवासियों पर नजर, चार राज्यों के चुनावों में होता है असर

admin