जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) द्वारा रक्षा बन्धन (Raksha Bandhan) पर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी निःशुल्क (Free of cost) यात्रा सुविधा

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan Roadways) द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार रक्षा बन्धन (Raksha Bandhan)  यानी रविवार, 22 अगस्त को राज्य की सीमा में संचालित समस्त साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं व बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा (Free of cost) सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश जारी किये गये हैं।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार रक्षा बन्धन रविवार, 22 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में महिलाओं एवं बालिकाओं को राज्य की सीमा में  निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये मुख्य प्रबन्धको को निर्देश जारी किया है।  राजस्थान रोडवेज द्वारा जारी आदेशानुसार महिलाएं एवं बालिकाओं के लिए रक्षा बन्धन पर एक दिन के लिये साधारण एवं एक्सप्रेस (ब्लू लाईन) बसों में निःशुल्क् यात्रा सुविधा उपलब्ध रहेगी।

यात्रा के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत् जारी दिशा-निर्देशों  की पालना किया जाना आवश्यक है। वाहनों की बैठक क्षमता अनुसार यात्री बैठाये जाएंगे व प्रत्येक यात्री को फेस मास्क लगाना आवश्यक है।

Related posts

मोदी शाह लोकतंत्र का मुखौटा पहनकरकर रहे राजनीति : गहलोत

admin

शनिवार शाम को जयपुर मे माहौल हुआ भक्तिमय, जौहरी बाजार में किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

Clearnews

रीट परीक्षा (reet exam ) के बाद पटवारी परीक्षा (patwari exam) में भी मुन्नाभाई (munnabhai) गिरफ्तार (arrested), जोधपुर (jodhpur) में फर्जी पेपर बेचने वाले धरे

admin