जयपुर

फोटो ट्वीट कर पूनिया ने गहलोत को घेरा, कहा इस बच्ची को क्या मुंह दिखाएंगे?

जयपुर। राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर चार सालों से सरकार को घेर रही भाजपा को सीकर की घटना से बड़ा मुद्दा मिल गया है। भाजपा के सभी प्रमुख नेता सीकर में गैंगवार में मारे गए ताराचंद और रोती हुई उसकी बच्ची की तस्वीर को ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत से इस्तीफा मांग रहे हैं।

मृतक और बच्ची की फोटो ट्वीट कर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनिया ने लिखा की मुखिया जी, राहुल गांधी को आप खुश कर लेंगे मगर जिनके लिये सत्ता संभाली उसे क्या जवाब देंगे? इस बच्ची को क्या मुँह दिखाएंगे?

पूनिया ने लिखा कि मुख्यमंत्री जो गृहमंत्री भी हैं उनके द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा मात्र फोटो खिंचवाने तक ही सीमित है, कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इनके पास कोई ठोस एक्शन प्लान नहीं है, ना प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं, इसलिए नैतिकता के आधार पर इनको इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस घटना पर भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और फोटो ट्वीट कर मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगते हुए लिखा की प्रदेश में खुलेआम रोजाना गैंगवार हो रही है। आज सीकर में नागौर के ताराचंद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुखिया जी क्या इस विलखती बच्ची को कोई जवाब दोगे? आपसे प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो कृपया इस्तीफा आप दे दें। क्यों प्रदेश के निर्दोष लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया?

Related posts

गोवा से 16 मई की सुबह टकराया “ताऊ ते”, पणजी में 1 और कर्नाटक में 4 की जानें गयीं, गृहमंत्री शाह ने की हालात की समीक्षा और प्रभावित हो सकने वाले इलाकों के लिए दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

admin

गाय के गोबर की राखी (Cow dung rakhi) मुख्य चौराहे पर और थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों (policemen) को बांध कर मनाया रक्षाबंधन (Rakshabandhan)

admin

नगर निगम में ‘धर जा, अर मर जा’ की गूंज

admin