जयपुर

बोरवेल में गिरे 4 साल के गुड्डू को 26 घंटे के रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला

सीकर। खाटू श्यामजी के चारण का बास की बिजारणियां की ढाणी में पिछले 26 घंटों से बोरवेल में फंसे 4 साल के मासूम गुड्डू को आखिरकार शुक्रवार शाम बाहर निकाल लिया गया। गुड्‌डू फिलहाल स्वस्थ्य है और उसे मेडिकल जांच के लिए खाटू के चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी जांच की और उसे छुट्टी दे दी गई।

शाम को जैसे ही बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला गया, उसे तुरंत एंबुलेंस में बिठा कर चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इस दौरान गुड्‌डू की मां एंबुलेंस में बैठकर ही उसका इंतजार कर रही थीं। गुड्‌डू को अपने पास पाकर मां खुशी में उसे बार-बार दुलारती रही।

रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के पास दूसरी सुरंग खोदकर गुड्‌डू को निकाला। बच्चे के गिरने के बाद परिवार चिंता में था। गुरुवार को रातभर से बचाव टीम निकालने का प्रयास कर रही थी। बच्चे के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रात से ही जुटी रही। शुक्रवार सुबह रेस्क्यू की स्पीड को और तेज किया गया, लेकिन बार—बार मिट्टी धसकने के कारण रेस्क्यू का समय बढ़ता रहा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

बच्चे को पाइप के जरिए बोरवेल में आक्सीजन पहुंचाई जा रही थी। बच्चे को दिन में रस्सी के जरिए पानी और ​बिस्किट भी पहुंचाए गए, लेकिन उसने कुछ नहीं खाया। दोपहर में उसने एक बार पानी जरूर पीया। बच्चे के पास जाल भी फेंका गया और कोशिश की जा रही थी कि बच्चा जाल में बैठ जाए। बाहर से एनडीआरएफ की टीम आवाज भी लगाती रही कि गुड्‌डु जाल में बैठ जा, जाल को पकड़ ले, लेकिन बच्चा बार-बार जाल को दूर फेंक रहा था।

गुरुवार को दोपहर 3 बजे गुड्डू घर के पास बनी बोरवेल में गिर गया। जिसके बाद पिछले 26 घंटे तक उसको निकालने के लिए रेस्क्यू चला। मौके पर कलक्टर अविचल चतुर्वेदी, विधायक वीरेन्द्र सिंह, एडीएम धारा सिंह मीणा भी रात को मौके पर पहुंचे।

Related posts

दुखती रग की जांच कराने से कतरा रहा पुरातत्व विभाग

admin

सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ एकजुट सभी विपक्षी दलों की महाबैठक संपन्न, एक दूसरे को समझाने और साथ रहने की अपील

Clearnews

राजस्थान में 9वीं से 12वीं क्लास के लिए खुले स्कूल

admin