जयपुर

विपक्ष द्वारा एसओजी की जांच की तारीफ करने के बाद भी, रीट भर्ती प्रक्रिया को रोकने का प्रयास

धारीवाल ने लगाया आरोप कि भाजपा 62 हजार की रीट भर्ती प्रक्रिया को बन्द करना चाहती है

जयपुर। संसदीय कार्यमंत्री शांति कुमार धारीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में गृहमंत्री की ओर से कहा कि विपक्ष द्वारा रीट प्रकरण में एसओजी की जांच प्रक्रिया की तारीफ की जा चुकी है और जांच पर कोई आरोप भी नहीं लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का मात्र उद्देश्य रीट भर्ती प्रक्रिया को रोक कर बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय करना है, लेकिन हम इनकी मंशा को पूरा नहीं होने देंगे।

धारीवाल ने शून्यकाल में विपक्ष द्वारा रीट प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने के मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विपक्ष का यह आरोप असत्य है कि केवल जयपुर जिले मेें ही रीट पेपर राजकीय कोषालय में नहीं रखे गये है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जयपुर ही नहीं बल्कि पांच जिलों में कोषालय एवं उप कोषालय में प्रश्न पत्र नहीं रखे गए थे। उन्होंने कहा कि इनका निर्णय जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया गया था। जयपुर जिले में शिक्षा संकुल में रीट पेपर रखने का निर्णय भी जिला कलेक्टर की समिति द्वारा ही लिया गया था। विपक्ष की सरकार के समय तो पेपर निजी स्कूलों में रखे गये थे।

उन्होंने बताया कि रीट प्रकरण में एसओजी द्वारा तुरन्त जांच शुरू की गई और अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि विपक्ष के समय में तो जांच भी नहीं की गई थी। वर्ष 2016 एवं 2018 में आयोजित रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण की जांच ही नहीं की गई थी। वर्तमान में एसओजी द्वारा सही दिशा में सही जाँच की जा रही है।

धारीवाल ने कहा कि रीट प्रकरण जांच को सीबीआई को देकर विपक्ष प्रदेश में 62 हजार की रीट भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से बन्द करना चाहते है क्योंकि सीबीआई जांच में भर्ती प्रक्रिया से सम्बन्धित सारे कार्यालय बन्द कर दिये जायेंगे।

Related posts

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगी प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-2024, जयपुर शहर के 109 परीक्षा केन्द्रों में दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा

Clearnews

रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स (registered startups) को बिना टेंडर (tender) प्रक्रिया दिए जा सकेंगे 15 लाख तक के कार्यादेश (work orders)

admin

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की हुंकार, 20 अगस्त को जयपुर में बड़ी रैली

Clearnews