जयपुर

स्मार्ट सिटी की साइकिल दुकान हुई खाली, कब्जा न जाने कब हटेगा, सेंट्रल पार्क में पार्किंग हो रही प्रभावित

लंबे समय से बंद पड़े कियोस्क से अब साइकिलें भी हटाई, खाली पड़े कियोस्क को हटाने की कार्रवाई नहीं

जयपुर। राजधानी में लोगों को साइकिल चालने के लिए प्रोत्साहित करने को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत खोले गए साईकिल कियोस्क लंबे समय से बंद पड़े हैं। लोगों को साईकिल उपलब्ध कराने वाली कंपनी की ओर से अब इन कियोस्क से साइकिलें भी हटाई जा रही है।

शहर के सबसे व्यस्त सेंट्रल पार्क में भी कंपनी की ओर से गेट नंबर दो पर दुपहिया वाहन पार्किंग की जगह पर साइकिल कियोस्क बनाया गया था। कियोस्क बनने के बाद से ही यहां दुपहिया पार्किंग प्रभावित हो रही थी। करीब छह महीने से भी अधिक समय से इस कियोस्क पर ताले पड़े हैं और अब तो साइकिल उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने यहां से साइकिलें भी हटा ली है।

कियोस्क का उपयोग नहीं होने के बावजूद अभी तक स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने इस कियोस्क को नहीं हटाया है। यदि यह कियोस्क यहां से हटाया जाता है, तो पार्क में सुबह शाम आने वाले हजारों लोगों को वाहन पार्किंग में सुविधा मिलेगी, क्योंकि इस कियोस्क ने लंबी—चौड़ी पार्किंग की जगह को रोक रखा है।

Related posts

राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के क्या हैं सियासी (political meaning) मायनेः क्या मिटेगी वसुंधरा-पूनियां गुटों की खींचतान (tussle) , कौन हो सकता है वर्ष 2023 के चुनावों का संभावित मुख्यमंत्री चेहरा (possible chief ministerial face)

admin

परसा कोल ब्लॉक (Parsa Coal Block) को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय (environment ministry) से क्लियरेंस, प्रदेश के तापीय विद्युत गृहों (Thermal Power stations) को मिलेगा अतिरिक्त कोयला

admin

कोरोना मरीजों की सिटी स्कैन जांच के लिए शुल्क निर्धारित

admin