जयपुर

हसनपुरा क्षेत्र में युवक और युवती की हत्या, हत्यारा भाई पहुंचा थाने, पुलिस ने लिया हिरासत में

जयपुर। राजधानी के सदर थाना इलाके में मेहरों का मौहल्ला, हसनपुरा क्षेत्र में एक युवक और युवती की गुरुवार को नृशंस हत्या दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारा स्वयं थाने पर पहुंचा और उसने पुलिस को सोनू नाम के युवक और अपनी बहन पूनम की हत्या करने की बात बताई।

पुलिस को दिए इकबालिया बयान में हत्याने ने कहा कि मैने दोनों को मार दिया। लाश उठवा लेना। तड़के जब वह थाने पहुंचा और बयान दिए तो पुलिसवालों के पैरों तले जमीन सरक गई। हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

हत्याकांड के बाद पुलिस ने फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया और घटनास्थल की जांच कराई। पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से हत्या की गई। सोनू के सिर पर गंभीर वार किए गए और पूनम के सिर में भी धारदार हथियार से कई बार चोट की गई है। दोनों के खून से सने शव पुलिस ने बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाला और दोनो मृतक मेहरों का मौहल्ला, हसनपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों किराए से रह रहे थे। हत्या क्यों की गई इस बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है।

Related posts

उदयपुर मेगा जॉब फेयर में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-सरकार युवाओं को दे रही रोजगार, हर जिले में लगेंगे रोजगार मेले

admin

चांदपोल (Chandpol) बाजार में पीएचईडी (PHED) की लाइन लीक, स्मार्ट सिटी (smart city) के स्मार्ट डक्ट (smart duct) में पहुंचा पानी, छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन (metro station) में पानी जाने की संभावना

admin

राजस्थान में 108 आला अधिकारियों के तबादले

Clearnews