जयपुर

जयपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट, 15 लाख लूटे, हल्ला मचाने पर किया फायर, स्कूटी पर सवार होकर आए थे दो लुटेरे

जयपुर। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल भाजपा लगातार सरकार को घेर रही है। रही सही कसर विधानसभा सत्र से एक दिन पहले राजधानी में दिनदहाड़े हुई लूट ने पूरी कर दी है और विपक्ष को सत्र में दोबारा सरकार को घेरने का मौका दे दिया है।

मंगलवार सुबह जयपुर में बदमाशों ने चौमूं हाउस स्थित सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से दिनदहाड़े 15 लाख रुपए लूट लिए। वारदात जिस जगह यह लूट की वारदात हुई, वह जगह कमिश्नरेट ऑफिस से महज 1 किलोमीटर दूर है। सुबह बैंक खुलते ही 2 बदमाश पहुंचे और एक लुटेरे ने गन प्वाइंट पर लेकर मैनेजर-कैशियर समेत 8 लोगों को बंधक बना लिया। उसने सभी लोगों के मोबाइल ले लिए और उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। कैशियर और मैनेजर बैंक पहुंचे तो उन्हें भी बंदूक दिखाकर बंधक बना लिया। जबकि दूसरा लुटेरा बैंक के बाहर खड़ा रहा। लुटेरों ने कर्मचारियों और बैंक में आए एक—दो लोगों को बाथरूम में बंद कर दिया और मात्र 20 मिनट में लूटपाट कर दोनों लुटेरे फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार लुटेरे ने मैनेजर और कैशियर से सेफ खोलने के लिए कहा। सेफ खुलते ही बदमाशों ने रुपए निकाल लिए। इस दौरान बाथरूम में बंद लोग शोर मचाने लगे, तो बदमाशों ने बाथरूम के गेट पर फायर कर दिया। बदमाशों के जाने पर बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर विधायकपुरी थाना मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी की, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सीसीटीवी रिकार्डिंग से ही पता चला कि बैंक लूटने के बाद दोनों लुटेरे स्कूटी से फरार हुए थे।

Related posts

राजधानी जयपुर (Jaipur)में यातायात सुधार (traffic improvement), पर्यटन विकास (tourism development)और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ से अधिक की स्वीकृतियां जारी

admin

ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आपूर्ति पर चिकित्सा मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, कोटा बढ़ाकर 120 मैट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का किया आग्रह

admin

किसानों के नाम पर राजनीति चमकाने की तैयारी, बेनीवाल-पायलट आ सकते हैं साथ

admin