जयपुर

डोटासरा की बैंसला को चेतावनी, कहा किसी में हिम्मत नहीं जो राहुल गांधी की यात्रा को रोक सके

जयपुर। राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हंगामे की आशंका के बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा हैं कि किसी की हिम्मत नहीं हैं जो राहुल गांधी की यात्रा को रोक सके। डोटासरा ने शुक्रवार को पीसीसी में यात्रा की तैयारियों को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि कोई भी वर्ग हो या व्यक्ति सब लोग सरकार के सामने वे अपनी बात रख सकते है।

डोटासरा ने कहा कि ऐसी बातें वो लोग करते हैं जो अपने देश और संविधान से प्रेम नहीं करते है। राहुल गांधी की तो यात्रा ही देश में नफरत और डर के माहौल को दूर करने के लिए शुरू की गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह में ये यात्रा झालावाड़ से प्रवेश करेगी और छह जिलों से गुजरेगी। इसमें कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा के लालसोट और अलवर के मालाखेड़ा शामिल है। इसमें कांग्रेस के तमाम नेता साथ चलेंगे। वह खुद 25 नवंबर से पूरे रूट पर जाएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे।

डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक राज्यस्तरीय समन्वय समिति बनाई गई है। इसके अलावा कुछ और नेताओं की समितियां बनाई जा रही है। जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि वे इसके लिए तैयारी कर सके। पूरे प्रदेश में इसका प्रचार किया जाएगा। जिलों में एलईडी लगाए जाएंगे। सब मिलकर पूरी तैयारी करेंगे। यात्रा के लिए राजस्थान के पांच सौ यात्रियों का चयन किया जाएगा जो पांच सौ किलोमीटर चलेंगे।

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता एकजुट है। सत्ता और संगठन में अच्छा तालमेल है। सरकार अच्छी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है। विपक्ष के पास कोई सवाल नहीं हैं और वे खुद के झगड़ों में उलझे हुए है। राजस्थान प्रभारी अजय माकन के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि जब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं होता हैं, तब तक माकन ही राजस्थान के प्रभारी हैं।

डोटासरा ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा नेता तो अपने यहां उगता सूरज, छिपता सूरज जैसी बात कर रहे हैं। एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी चल रही है। कई नेता सीएम पद के खुद ही दावेदार बने हुए है। जनता तो उन्हें राज सौंपने वाली नहीं है। सरकार के कामों में बीजेपी को गलती या कमी नही मिल रही हैं।

Related posts

राजस्थान की माटी जल्द ही सोना उगलेगी.. बांसवाड़ा में सोने की खदानों की नीलामी की जाएगी

Clearnews

साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) तोड़ने को गहलोत (Gehlot) ने बताया राष्ट्रपिता (Father Of Nation) का अपमान, पीएम (PM) से दखल देने की मांग

admin

दलहन-तिलहन खरीद का लक्ष्य बढ़ाए केंद्र सरकार

admin