जयपुर

राजस्थान शिक्षा विभाग स्कूली विद्यार्थियों के लिए संचालित कर रहा है ई-कक्षा

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि । कोराना के दुष्प्रभाव से बच्चों की शिक्षा को प्रभावित होते ना देखना ही शिक्षा विभाग का परम लक्ष्य है जिसके अन्तर्गत प्रोजेक्ट e कक्षा शुरू किया गया है। ,इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी विषयों के वीडियो यू ट्यूब पर डाले जा रहे है। वर्तमान समयानुसार बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए e कक्षा में लाइव कक्षाएं भी शुरू की जा रही है।

ग्रामीण विद्यार्थियों को जागरूक करना होगा

गोविंद सिंह डोटासरा का संदेश

डोटासरा ने कहा कि प्रोजेक्ट e कक्षा के बारे में सभी विद्यार्थियो को सूचित करना होगा। उन्होंने कहा कि  आंकड़ों से पता चलता है कि बच्चे वीडियोज को पूरा नहीं देख रहे है या अधिकतर विद्यालयों में e कक्षा के बारे में जागरूकता ही नहीं है। सभी अध्यापक अपना परम लक्ष्य बनाएं कि प्रत्येक बच्चा e कक्षा के लिए जागरूक हो तथा अपनी पढ़ाई जारी रखे। इसके अलावा सभी अपने-अपने सुझाव बीकानेर निदेशालय में भेजें ताकि इसमें ओर भी कोई सुधार किया जा सके आप सभी  के सुझावों की पालना की जावेगी।

Related posts

जयपुर में नगरीय विकास कर वाली सम्पतियां चिन्हित होंगी और इसके लिए ड्रोन व गूगल मैप की ली जाएगी मदद, आयुक्त स्वयं रात्रि में कभी भी सफाई का औचक निरीक्षण करेंगे

Clearnews

जय गणेश, काटो क्लेश, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) सतीश पूनिया पहुंचे हाथियों (elephants) को चारा खिलाने, चर्चाओं का बाजार गर्म

admin

राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत 60 हजार से अधिक स्कूलों को जोड़ा नल कनेक्शन से

admin