जयपुर

पॉवर में आते ही बिगड़े बोल, गुढ़ा ने कहा हेमामालिनी बूढ़ी हो गई है, मेरे क्षेत्र की सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए, राजकुमार शर्मा ने कंगना रनौत को बताया नाचनेवाली

जयपुर। पॉवर में आते ही जनसेवकों की बोली कैसे बदल जाती है, इसकी बानगी राजस्थान में देखाने को मिली है, जहां नवनियुक्त मंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार बने विधायक ने विवादित बयान दे डाले। हैरानी वाली बात यह है कि यह दोनों उन अशोक गहलोत के साथ हैं, जिन्होंने अपने लंबे राजनीतिक कैरियर में कभी विवादित टिप्पणियां नहीं की।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनते ही राजेंद्र गुढ़ा के बोल बिगड़ गए है। मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे गुढ़ा से लोगों ने खराब सड़कों की शिकायत की, तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर से कहा कि मेरे क्षेत्र में हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़कें बननी चाहिए। फिर खुद ही बोले कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई है। उन्होंने जनता से पूछा कि आजकल कौन सी एक्ट्रेस है, इस पर वहां मौजूद लोगों ने कटरीना कैफ का नाम लिया, तो मंत्री ने कहा कि कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क मेरे क्षेत्र में बननी चाहिए। इस बयान के बयान कोई नई बात नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव ने सबसे पहले बिहार की सड़कों को लेकर कहा था कि यहां की सड़कें हेमामालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी।

प्रधानमंत्री ने नाचनेवाली को बना रखा है सलाहकार
मुख्यमंत्री के सलाहकारों की नियुक्ति पर भाजपा के विरोध के सवाल पर मुख्यमंत्री के सलाहकार बने नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को नाचनेवाली कह दिया। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न जाने किस-किस को अपना सलाहकार बना रखा है। नाचनेवाली कंगना को उन्होंने अपना सलाहकार बना रखा है, आजादी पर सवाल उठा रही है, तो फिर भाजपा वाले क्यों मुख्यमंत्री के सलाहकारों की नियुक्तियों पर सवाल उठा रहे हैं।

Related posts

भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने दी राजस्थान पुलिस को चेतावनी, कहा ‘रोक सको तो रोक लो’

admin

कृषि कानूनों का नहीं प्रधानमंत्री (Prime Minister) का विरोध करना विपक्षी पार्टियों का एकमात्र उद्देश्य

admin

75वें स्वाधीनता के दिवस (75th Independence Day) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने फहराया तिरंगा (hoisted the tricolor) और कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें सरकार (government) का बेवजह दखल (interference) ना हो

admin