जयपुर

पॉवर में आते ही बिगड़े बोल, गुढ़ा ने कहा हेमामालिनी बूढ़ी हो गई है, मेरे क्षेत्र की सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए, राजकुमार शर्मा ने कंगना रनौत को बताया नाचनेवाली

जयपुर। पॉवर में आते ही जनसेवकों की बोली कैसे बदल जाती है, इसकी बानगी राजस्थान में देखाने को मिली है, जहां नवनियुक्त मंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार बने विधायक ने विवादित बयान दे डाले। हैरानी वाली बात यह है कि यह दोनों उन अशोक गहलोत के साथ हैं, जिन्होंने अपने लंबे राजनीतिक कैरियर में कभी विवादित टिप्पणियां नहीं की।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनते ही राजेंद्र गुढ़ा के बोल बिगड़ गए है। मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे गुढ़ा से लोगों ने खराब सड़कों की शिकायत की, तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर से कहा कि मेरे क्षेत्र में हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़कें बननी चाहिए। फिर खुद ही बोले कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई है। उन्होंने जनता से पूछा कि आजकल कौन सी एक्ट्रेस है, इस पर वहां मौजूद लोगों ने कटरीना कैफ का नाम लिया, तो मंत्री ने कहा कि कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क मेरे क्षेत्र में बननी चाहिए। इस बयान के बयान कोई नई बात नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव ने सबसे पहले बिहार की सड़कों को लेकर कहा था कि यहां की सड़कें हेमामालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी।

प्रधानमंत्री ने नाचनेवाली को बना रखा है सलाहकार
मुख्यमंत्री के सलाहकारों की नियुक्ति पर भाजपा के विरोध के सवाल पर मुख्यमंत्री के सलाहकार बने नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को नाचनेवाली कह दिया। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न जाने किस-किस को अपना सलाहकार बना रखा है। नाचनेवाली कंगना को उन्होंने अपना सलाहकार बना रखा है, आजादी पर सवाल उठा रही है, तो फिर भाजपा वाले क्यों मुख्यमंत्री के सलाहकारों की नियुक्तियों पर सवाल उठा रहे हैं।

Related posts

किसी भी व्यक्ति को दूसरों का जीवन खतरे में डालने का अधिकार नहीं – मुख्यमंत्री गहलोत

admin

राजस्थान (Rajasthan) में मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Cabinet reorganization): 5 कैबिनेट मंत्रियों (cabinet ministers) के विभाग (portfolios) बदले 5 के नहीं

admin

जयपुर के जेके लोन अस्पताल (JK Lone Hospital) का नाम (Name) बदला

admin