रविवार को 2266 लोक परिवहन बसों की जांच, 97 बाल वाहिनियों के बनाए चालान
जयपुर। प्रदेश में स्कूल बसों की दुर्घटनाओं का देखते हुए परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने अपनी साख बचाने के लिए कमर कस ली है। हाल ही में पोकरण में बालवाहिनी दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई थी।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया विभाग द्वारा रविवार के दिन प्रदेश में 2266 लोक परिवहन बसों की जांच की गई। नियमों को दरकिनार संचालित 515 बसों के चालान बनाये गए, जबकि कड़ी कार्रवाई करते हुए 76 बसों को सीज कर दिया गया।
दो दिन में 2945 बाल वाहिनियों की जांच
सोनी ने बताया कि प्रदेश में नियम विरूद्ध संचालित बाल वाहिनियों के खिलाफ भी सघन जांच अभियान चल रहा है। इसमें शनिवार को 2576 बाल वाहिनियों की जांच कर 616 चालान बनाये गए और 149 को सीज किया गया। वहीं, रविवार को भी 369 की जांच कर 97 पर चालान की कार्रवाई की गई।
आरटीओ, डीटीओ को सघन जांच के निर्देश
आयुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें चाहे लोक परिवहन बसें हो या फिर बाल वाहिनियां और अन्य परिवहन संसाधन, नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों, (आरटीओ) और जिला परिवहन अधिकारियों (डीटीओ) को जांच अभियान निरंतर चलाने के निर्देश दिये हैं। सोनी ने बाल वाहिनियों में स्पीड गवर्नर, फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक के पास वैध ड्राइविंग लाईसेंस सहित अन्य नियमों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।